पलवल: यूपी से गेंहू लादकर हरियाणा में एंट्री कर रहे एक कैंटर को पुलिस ने पकड़ लिया. इस दौरान पुलिस को कैंटर से 125 कट्टे गेंहू बरामद हुए. पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
मामले के बारे में बताते हुए अमरपुर पुलिस चौकी इंचार्ज प्रीतम सिंह ने कहा कि उनकी टीम रात के समय नाकेबंदी कर गश्त कर रही थी. इस दौरान मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि एक कैंटर यूपी से गेंहू भरकर सोहना अनाज मंडी में बेचने के लिए लाया जा रहा है. जो की कुछ ही देर में चौकी के सामने से गुजरने वाला है.
गश्त कर रही टीम ने नाका कर कैंटर चालक को पकड़ लिया. पुलिस ने चालक से कागजात मांगे तो वह किसी प्रकार का कोई कागजात नहीं दिखा पाया. उन्होंने बताया कि कैंटर में लदी बोरियों पर यूपी सरकार की मोहर लगी थी. गिनती करने पर बोरियों की संख्या 125 पाई गई है.
प्रीतम सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपी चालक ने अपना नाम राजू निवासी चांदहट बताया है. आरोपी चालक ने बताया कि गेहूं यूपी के गांव बिजारनिया की नंगलिया निवासी किसान राजबीर का है. जिसने इसे कैंटर में भरवाकर मोहना मंडी में बेचने के लिए भेजा है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
बता दें कि हरियाणा सरकार ने दूसरे राज्यों से हरियाणा में बिक्री के लिए आने वाले अनाजों पर रोक लगा दी है. जिसकी वजह से पुलिस हरियाणा में आने वाले वाहनों पर सख्ती से नजर रख रही है.
इसे भी पढ़ें: हरियाणा में अब तेज़ी से बढ़ रहे कोरोना केस, रविवार को 7 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले