पलवल: नगर परिषद कार्यालय में हाउस टैक्स की फर्जी रसीद काटने के मामले में पुलिस ने शरारती तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. शरारती तत्व हाउस टैक्स की फर्जी रसीद काटकर सरकार को आर्थिक नुकसान पहुंचाते थे.
नगर परिषद की छवि को खराब करने के संबंध में शहर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी कुलदीप मलिक ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा नगर परिषद की हाउस टैक्स की नकली रसीद बनाकर धोखाधड़ी से पैमेंट लेकर कार्यालय की छवि को धूमिल किया है.
इसलिए ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए. ताकि इस प्रकार के कार्य करने वाले शरारती तत्वों को दंडित किया जा सके और भविष्य में इस प्रकार के होने वाले आर्थिक नुकसान से बचा जा सके. पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी ने बताया कि जांच में जो भी तथ्य पुलिस के हाथ लगते है. उसी के आधार पर आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.