पलवल: बंचारी गांव होडल में बुजुर्ग की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर दोनों आरोपियों ने अपने चाचा चंद्रपाल को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने इस मामले में हत्या के चार में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने जिला कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने दोनों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है.
पुलिस के मुताबिक आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल हथियार को बरामद कर लिया गया है. होडल सीआईए प्रभारी जंगशेर सिंह ने बताया कि बंचारी गांव में जमीन विवाद को लेकर बुजुर्ग की हत्या कर दी गई थी. मामले की जानकारी मिलते ही उन्होंने एफआईआर दर्ज की और आरोपियों की तलाश में जुट गई. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है.
ये भी पढ़ें- जुनैद-नासिर हत्याकांड: कुख्यात 8 अपराधियों पर इनाम राशि बढ़ाकर 10-10 हजार रुपये की
जंगशेर सिंह ने बताया कि 9 फरवरी 2023 को संदीप ने मुंडकटी थाना में लिखित शिकायत दी थी कि वो होडल के बंचारी गांव का रहने वाला है. 9 फरवरी की सुबह राकेश उर्फ कल्लू, मनजीत पुत्र राम, छतर पाल, प्रकाशी पत्नी छत्रपाल, दिगंबर पुत्र रणबीर निवासी बंचारी गांव संदीप के घर आए और गाली गलौज करने लगे. इस दौरान दिगंबर और मंजीत ने अवैध कट्टे से एक एक फायर किया और संदीप के पिता पर गोली चलाई. गोली संदीप के पिता के पेट में लगी. जिससे उनकी मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर टीम का गठन किया और चार में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बाकि दो की तलाश जारी है.