पलवल: नशीले पदार्थों की तस्करी को लेकर पलवल पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. अब होडल की अपराध जांच शाखा पुलिस ने रविवार को 52 किलोग्राम गांजे के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार (Drug smuggler Arrest in Palwal) किया है. जिसकी कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
होडल सीआईए पुलिस के इंचार्ज जंगशेर सिंह ने बताया कि यूपी के चुनावों को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल के निर्देश पर जिले में अवैध हथियार और मादक पदार्थों की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाई हुई है. उन्हीं के निर्देश पर वह मादक पदार्थों को बेचने वाले आरोपियों को पकड़ रहे हैं. अब तक विभिन्न रेड में उन्होंने लगभग दो करोड़ रुपए की कीमत के मादक पदार्थ पकड़े हैं और कई दर्जन अवैध हथियार पकड़े हैं.
उन्होंने बताया कि मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर उन्होंने नेशनल हाईवे-19 पर डबचिक मोड के निकट नाका लगा दिया और आने जाने वाले वाहनों की जांच शुरू कर दी. चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने तीन युवकों को गाड़ी वापस मोड़ते देखता तो पुलिस टीम ने इनको कुछ ही दूरी पर आरोपियों को काबू कर लिया. पुलिस ने आरोपियों की गाड़ी से 52 किलो 360 ग्राम गांजा बरामद किया है. जिसकी कीमत लगभग 40 लाख रुपये है.
ये भी पढ़ें - शराब के लिए पूर्व फौजी बना ठग, महिला टीचर के साथ-साथ पुलिसकर्मी को भी ठगा
पकड़े गए तीनों आरोपियों ने नाम लियाकत, यूसुफ, मुफीद हैं जोकि मेवात जिले के रहने वाले हैं. जिसमें मुफीद और यूसुफ मेवात जिले के गांव पुन्हाना के रहने वाले हैं. वहीं तीसरा आरोपी लियाकत मेवात जिले के गांव सिंगार का रहने वाला है. तीनों आरोपी काफी दिनों से गांजा तस्करी का काम कर रहे थे. उन्होंने बताया कि इन तीनों आरोपियों को आज अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया गया है और रिमांड के दौरान इनसे पूछताछ की जाएगी कि इस मादक पदार्थ की बिक्री के पीछे और कौन कौन लोग शामिल हैं और इस मादक पदार्थ को कहां से लेकर आए थे.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP