ETV Bharat / state

इनामी बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे, कब्जे से अवैध हथियार बरामद

जिला पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Apr 4, 2019, 8:51 AM IST

Updated : Apr 4, 2019, 4:50 PM IST

पलवल: क्राइम ब्रांच पुलिस ने डकैती के आरोप में फरार चल रहे इनामी बदमाश को काबू किया है. आरोपी से वारदात में इस्तेमाल किए जाने वाले अवैध हथियार भी बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस की ओर से पूछताछ की जा रही है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

डीएसपी हितेश यादव ने बताया कि सीआईए इंचार्ज अमित कुमार को मुखबिर से खास से सूचना मिली थी कि खिल्लुका निवासी मुबारिक उर्फ मुब्बी अवैध हथियार सहित गांव में मौजूद है जो संगीन वारदातों को अंजाम देता है. वहीं सूचना मिलते ही टीम गठित की गई.

हितेश यादव, डीएसपी

टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गई जगहों पर दबिश दी और मुबारिक उर्फ मुब्बा को काबू कर लिया. जिसके कब्जे से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए. पूछताछ में पता चला है कि आरोपी के खिलाफ यूपी के आगरा जिले के फतेहपूर सिकरी थाने में डकैती का मामला दर्ज है, जिस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है. फिलहाल पूछताछ के लिए आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है.

पलवल: क्राइम ब्रांच पुलिस ने डकैती के आरोप में फरार चल रहे इनामी बदमाश को काबू किया है. आरोपी से वारदात में इस्तेमाल किए जाने वाले अवैध हथियार भी बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस की ओर से पूछताछ की जा रही है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

डीएसपी हितेश यादव ने बताया कि सीआईए इंचार्ज अमित कुमार को मुखबिर से खास से सूचना मिली थी कि खिल्लुका निवासी मुबारिक उर्फ मुब्बी अवैध हथियार सहित गांव में मौजूद है जो संगीन वारदातों को अंजाम देता है. वहीं सूचना मिलते ही टीम गठित की गई.

हितेश यादव, डीएसपी

टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गई जगहों पर दबिश दी और मुबारिक उर्फ मुब्बा को काबू कर लिया. जिसके कब्जे से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए. पूछताछ में पता चला है कि आरोपी के खिलाफ यूपी के आगरा जिले के फतेहपूर सिकरी थाने में डकैती का मामला दर्ज है, जिस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है. फिलहाल पूछताछ के लिए आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है.


---------- Forwarded message ---------
From: dinesh kumar <adinesh.sehrawat3@gmail.com>
Date: Wed 3 Apr, 2019, 13:09
Subject: 3_4_19_palwal_krishanpal gurjar virodh poster_dinesh kumar
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>, <bhupinderkumar@etvbharat.com>


Download link 
https://we.tl/t-uoMiLichoL  


एंकर- पलवल–फरीदाबाद में हो रहे केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गूर्जर के विरोध की ब्यार अब गांवों तक भी जा पहुंची हैं आज पलवल शहर के साथ –साथ दर्जनों गांवों में कृष्णपाल गर्जर को भाजपा की टिकट न मिले इसके विरोधी नारों से लगे होर्डिंग ‌दिखाई दिए। इस विरोध के बारे में गांव के लोगों का कहना है कि कृष्णपाल गूर्जर को छोड़कर भाजपा किसी को भी अपना प्रत्याशी बनाने का काम करें। यदि भाजपा ने अपनी टिकट कृष्णपाल गूर्जर को दी तो वो मजबून नोटा का बटन दबाकर अपना वोट देंगे।

 

विओ- लोकसभा चुनावों के इस मौसम में मोदी से बैर नहीं कृष्णपाल गूर्जर तेरी खैर नहीं ये नारे और होर्डिंग लगे दिखाई दे रहे हैं फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में। जगह-जगह केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गूर्जर का विरोध हो रहा है कहीं पंचायतें हो रही हैं तो कहीं विरोध प्रदर्शन हो हैं तो कहीं कृष्णपाल गूर्जर के विरोध में होर्डिंग लगाए जा रहे हैं यहां तक की भाजपा की एक जनसभा के दौरान लोग हरियाणा के भाजपा प्रभारी कलराज मिश्र के सामने कृष्णपाल गूर्जर को चोर और गुंडा तक कह चुके हैं। पहले फरीदाबाद में कृष्णपाल गूर्जर के विरोध में सडकों पर होर्डिंग लगे दिखाई दिए तो अब पलवल शहर के साथ –साथ गावों में भी कृष्णपाल गूर्जर के विरोध में होर्डिंग लगे हैं। जिनपर लिखा है मोदी जी को फिर से लाना है कृष्णपाल गूर्जर को भगाना है मोदी जी से है पुकार फरीदाबाद से सांसद बदलों अबकी बार। बैनरों में लिखा है मोदी जी का स्वागत है कृष्णपाल गूर्जर का विरोध है। कहीं लिखा है कि कृष्णपाल गूर्जर हमारे गांव में वोट मांगने नहीं आयें जहां पाच साल रहे वहीं जायें यानि बैनरों के द्वारा कृष्णपाल गूर्जर की गांवों में नो एंट्री तक कर दी गई हैं । जब हमने इस विरोध के बारे में लोगों से पूछा तो उन्होने कहा कि कृष्णपाल गूर्जर ने विकास के कार्यों में पक्षपात किया हैं उन्होने जनता की बातों को कभी नहीं सुना भृष्टाचार व जातिवाद को बढ़ावा दिया है। जब उनकों पिछली बार भाजपा का टिकट मिला था तो लोगों ने भारी उत्साह के साथ उन्हे समर्थन और वोट दिये थे ‌लेकिन वो जनता की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे यहां तक की उनका व्यवहार भी ठीक नहीं है। हमारे गांवों में आज तक उनकी शक्ल देखने को नहीं मिली। उन्होने कहा कि केजीपी के मुआवजे के मामले में भी उन्होने  किसानों का साथ नहीं दिया।

 

बाइट –लखनपाल सिंह, निवासी, जोधपुर गांव, फाइल- चार

बाइट- राजेश कुमार ,निवासी, चिरावटा गांव, फाइल- पांच

विओ- वहीं भाजपा समर्थकों की माने तो केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गूर्जर ने पूरे फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में समान रूप से विकास कार्य किये हैं। उनका स्वभाव बहुत अच्छा है। लोग उन्हे सौम्य नेताजी के नाम से जानते हैं उन्होने पूरे में इलाके में अमन और शांति कायम की है 36 बिरादरी एक साथ मिलकर रह रही हैं।  विकास करने की वजह से ही वकीलों और सरपंचों ने कृष्णपाल गूर्जर को समर्थन दिया है। जो लोग होर्डिंग और बैनर लगा रहे है इनका पता नहीं चल रहा कि ये कौनसी पार्टी के लोग हैं कौनसी विचारधारा के लोग हैं। इनका मकसद सिर्फ और सिर्फ भाजपा और केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गूर्जर को बदनाम करने का है। ये जो प्रायोजित कार्यक्रम केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गूर्जर के खिलाफ चल रहा है ये हमरे पूराने नेता के बेटे द्वारा किया जा रहा है। पैसे देकर कुछ लोगों से इस तरह के ब्यान दिलाये जा रहे हैं। जितने विकास के कार्य केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गूर्जर ने किये है इतने काम कोई और नेता नहीं कर सकता।

बाइट- धमेंद्र तेवतिया, सरपंच, दुर्गापुर गांव, फाइल- 8

बाइट- लेखराज सहरावत, चेयरमैन, मार्किट कमेटी, हथीन, फाइल- 7

Last Updated : Apr 4, 2019, 4:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.