पलवल: हर व्यक्ति के घर के सपने को पूरा करने के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई 'प्रधानमंत्री आवास योजना' के तहत नगर परिषद क्षेत्र में रहने वाले उन गरीबों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है, जिनके लिए यह योजना शुरू की गई थी.
जून 2017 में शुरू की गई इस योजना का आज तक पलवल नगर परिषद क्षेत्र में रहने वाले मात्र 75 लोग ही लाभ उठा पाए हैं, जबकि सैकड़ों ऐसे लोग हैं, जो इस योजना का लाभ पाने के लिए नगर परिषद कार्यालय में धक्के खा रहे हैं. उन्हें ना तो योजना का लाभ ही मिल रहा है और न ही कोई संतोषजनक जवाब अधिकारियों की तरफ से मिल रहा है. इतना ही मीडिया के पहुंचने पर अधिकारियों द्वारा लोगों को धमकिया भी दी गई कि अब उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाला फायदा नहीं दिया जाएगा.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आर्थिक रूप से परेशान लोगों को मकान बनाने के लिए ढाई लाख रुपये दिए जाने थे. हरि नगर निवासी नारायण सिंह, प्रेम सिंह व हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी श्याम लाल का कहना है कि वे पिछले दो महीनों से नगर परिषद कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं लेकिन आज तक उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका है.