पलवल: हरियाणा के जिला पलवल में उस समय बवाल मच गया, जब जन स्वास्थ्य विभाग की टीम पानी के अवैध कनेक्शन को काटने के लिए पहुंची. पलवल में गांव कारना की ये सारी घटना किसी ने अपने फोन में रिकॉर्ड कर ली. पेट्रोल पंप पर आरोपी संचालक समेत करीब 10 से 12 लोगों ने टीम पर जानलेवा हमला कर दिया. इतना ही नहीं हद तो तब हो गई जब इन लोगों ने टीम का सारा सामान भी लूट लिया. शहर थाना पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें: रोहतक में एंटी नारकोटिक्स टीम पर हमला करने का मामला, आरोपी दंपती गिरफ्तार
पलवल डीएसपी संदीप मोर ने मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जन स्वास्थ्य विभाग की के SDO उधम सिंह कंबोज ने शिकायत दी है. शिकायत में बताया गया है कि बीती 22 जून को विभाग के कनिष्ठ अभियंता जमशेद अहमद व कर्मचारियों के साथ नूंह-पलवल रोड पर गांव कारना के नजदीक बने KSK पेट्रोल पंप पर रेनीवेल की मुख्य पाइप लाइन से अवैध कनेक्शन काटने के लिए टीम वहां पहुंची थी.
पेट्रोल पंप संचालक को पहले भी दो बार अवैध कनेक्शन बंद करने का नोटिस दिया गया था. मगर उसने अवैध तरीके से कनेक्शन जारी रखा. कनिष्ठ अभियंता जमशेद अहमद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर अवैध कनेक्शन बंद करने लगे. तो उसी दौरान पेट्रोल पंप संचालक निशांत व 10 से 12 लोगों ने आते ही कनिष्ठ अभियंता जमशेद अहमद, फिटर किशोर सिंह, फिटर चंद सिंह, हेल्पर बाबूलाल और बाकी कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज करनी शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें- तीन साल के बच्चे ने दो साल की बच्ची पर किया हमला, डेकेयर सेंटर को पुलिस और बाल अधिकार आयोग का नोटिस
जिसके बाद आरोपियों ने कस्सी, गैंती व अन्य सामान छीनकर मारपीट करनी शुरू कर दी. आरोपियों ने टीम पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसके बाद इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. टीम के अधिकारियों ने हमले की वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि इस मामले में पेट्रोल पंप संचालक आरोपी समेत दो नामजद और 8 से 10 बाकी लोगों के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी देने, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि जल्दी ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए.
ये भी पढ़ें: पुलिसकर्मियों पर ट्रक चढ़ाने का आरोपी गिरफ्तार, 3 हाईवा ट्रक और JCB बरामद