पलवल: नेशनल हाईवे नंबर 19 पर गदपुरी टोल प्लाजा (gadpuri toll plaza palwal) के विरोध में महापंचायत का आयोजन किया गया. महापंचायत में फैसला लिया गया कि जब तक गदपुरी टोल प्लाजा नहीं हटाया जाता, तबतक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा. गदपुरी टोल प्लाजा पर आयोजित महापंचायत में पलवल, फरीदाबाद, होडल, हथीन के लोगों ने भाग लिया. महापंचायत में फैसला लिया गया कि जब तक गदपुरी टोल पूरी तरह से हटाया नहीं जाता तब तक अनिश्चितकालीन धरना (people protest at gadpuri toll plaza) टोल पर जारी रहेगा.
टोल हटाओ संघर्ष समिति ने ये धरना दिया. धरने में आसपास के गांव बारी बारी से भाग लेंगे. ये फैसला लिया गया कि अगर इस बीच टोल चालू होता है तो फरीदाबाद लोकसभा में आने वाले गांव या शहर में रहने वाले किसी भी वाहन चालक से टोल नहीं लिया जाए. कमेटी के लोग कानूनी रूप से भी इस लड़ाई को लड़ने के लिए अदालत का सहारा लेंगे. पंचायत में फैसला लिया गया कि गदपुरी गांव की पंचायत की जमीन पर टोल प्लाजा की जो इमारत बनी हुई है. उसका मुआवजा पंचायत को मिलना चाहिए. बहराल टोल प्लाजा पर अनिश्चितकालीन धरने की शुरुआत हो चुकी है.
इस धरने में बारी-बारी से सभी गांव के लोग हिस्सा लेंगे और इस धरने को लगातार जारी रखेंगे. पंचायत में कहा गया कि पंचायत की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके टोल बनाया गया है. टोल बनाने से पहले पंचायत की जमीन के लिए किसी प्रकार की कोई अनुमति नहीं मांगी गई. इस टोल को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन जारी रहा है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सरकार के मंत्रियों के इशारे पर लोगों की आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है. महापंचायत में किसान संगठनों के द्वारा भी आंदोलन को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है. महापंचायत में पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल पृथला से पूर्व विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया, पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा , किसान नेता रतन सिंह सौरोत, 52 पालो के अध्यक्ष अरुण जैलदार सहित विभिन्न संगठनों के नेता मौजूद रहे.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP