पलवल: पूरे विश्व में जहां एक तरफ कोरोना सब पर भारी पड़ रहा है वहीं ब्रज क्षेत्र की नगरी पलवल में कोरोना पर होली भारी है. ब्रज की इस नगरी के लोग और बच्चे इको फ्रेंडली होली खेलकर कोरोना वायरस को मात दे रहे हैं. पलवल जिले में जगह-जगह ईको फ्रेंडली होली मनाई गई और समाज को भाईचारा बनाये रखने व जल संरक्षण का सन्देश दिया गया.
पलवल में अलग-अलग तरीकों से होली के त्यौहार पर होली समारोह का आयोजन किया गया. यह आयोजन ऐसे वक्त में हो रहे हैं जब पूरे देश में कोरोना वायरस का खौफ है और लोग सतर्कता बरत रहे हैं पलवल इस समय होली के रंग में रंगी हुई है.
ये भी पढ़ें- राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कलायात में खुला दरबार लगाकर सुनी जनता की समस्याएं
होली समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पलवल के भाजपा विधायक दीपक मंगला ने कहा कि ब्रज क्षेत्र की नगरी में होली की एक अलग ही धूम होती है. उन्होंने कहा कि देश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार और प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. पलवल ब्रज क्षेत्र की नगरी है और ब्रज क्षेत्र में होली का त्यौहार पूरे जोर-शोर के साथ मनाया जा रहा है.
होली के त्यौहार को लेकर बच्चे और बच्चों के माता-पिता नाच गाकर खुशी मना रहे हैं और ईको फ्रेंडली होली खेल रहे हैं. वहीं आज पलवल में यादव सभा द्वारा भी होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया और जल संरक्षण करने के साथ ईको फ्रेंडली होली खेलने का सन्देश दिया. कार्यक्रम में प्लास्टिक के सामान यूज न कर पर्यावरण को बचाने का भी सन्देश दिया गया.
ये भी पढ़ें- राज्यसभा चुनाव में भी हाथ आजमाएगी JJP? दुष्यंत चौटाला ने दिया ये जवाब