पलवल: जिले के एक निजी स्कूल में छात्रा के अभिभावक द्वारा कार्यालय में पहुंचकर प्रिंसिपल पर पिस्तौल तानकर (parents threatened principal palwal) जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. दरअसल ग्रीनवुड स्कूल (Greenwood school) के प्रिंसिपल राकेश शर्मा ने बताया कि उनके स्कूल की छुट्टी के समय स्कूल वैन खराब हो गई. जिसकी सूचना वैन चालक मोहन ने बच्चों के परिजनों को देकर बच्चों को स्वयं ले जाने के लिए कह दिया था, जिन परिजनों से बात नहीं हो पाई थी उनके बच्चों को वो स्वयं अपनी गाड़ी से लेकर छोड़ने चले गए और बाकी बच्चे वैन चालक व अन्य स्टाफ के साथ स्कूल में ही रह गए.
इसी दौरान एक बच्ची के परिजन वहां आए और उस समय बच्ची को लेकर चले गए. उसके अगले दिन बच्ची के पिता, उनकी पत्नी व 2-3 अन्य लोग उनके कक्ष में पहुंचे, जहां पर स्कूल प्रबंधक नरेंद्र राणा भी मौजूद थे. इसी दौरान बच्ची के पिता ने स्कूल प्रिंसिपल पर देसी कट्टा तानकर जान से मारने की धमकी दी. शोर सुनकर अध्यापक भी वहां पहुंच गए, जिन्होंने उससे कट्टा छीन लिया. जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.
ये भी पढें- कैथल के बाजार में दिनदहाड़े महिला से चेन स्नैचिंग, CCTV में कैद वारदात
पीड़ित ने तुरंत 112 पर पुलिस को फोन कर मामले की सूचना दी. पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही सभी आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने पीड़ित प्रिंसिपल की शिकायत पर उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP