पलवल: पलवल में महिला थाना पुलिस की ओर से कोविड-19 और दिवाली को देखते हुए स्पेशल अभियान शुरू किया गया है. अभियान के तहत ऐसे वाहन चालकों के चालान काटे जा रहे हैं जो बिना मास्क पहने बाजार में घूम रहे हैं.
थाना प्रभारी रेखा ने बताया कि शहर के अलग-अलग चौक और चोराहों पर चालान काटने के अभियान की शुरुआत की गई है. हर रोज 15 से 20 चालान काटे जा रहे हैं. जिसका फिक्स रेट 500 रुपये है, वो भी कैशलेस लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हर साल दिवाली के चलते बाजारों में भीड़ बढ़ती है, लेकिन इस बार कोरोना के चलते पुलिस ज्यादा सावधानी बरत रही है.
ये भी पढ़िए: दो बड़े वादे पूरा करके जेजेपी ने साधे महिला और युवा वोट, ऐसे बदलेगी हरियाणा की सियासत
इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 भयानक बीमारी है, जिसके कारण लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ती है. घरों से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग का करें, सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें और डॉक्टर्स के परामर्श का पालन करें ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके.