पलवल: राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर गांव तुमसरा स्थित टोल टैक्स के टोल कर्मियों का एक कार सवार परिवार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. यही नहीं आरोप लग रहे हैं कि टोल कर्मियों ने परिवार से एक लाख 20 हजार रुपये की नकदी भी लूट लिया. इस मामले में मुंडकटी थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर टोल के सुपरवाइजर सहित 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल सतबीर ने बताया कि हरियाणा के पानीपत निवासी राकेश कालड़ा ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वो अपनी कार में सवार होकर चालक, पत्नी और बेटी के साथ मथुरा से पानीपत जा रहा थे. गत 27 सिंतबर की रात दस बजे गांव तुमसरा स्थित टोल टैक्स पर पहुंचे तो उनकी गाड़ी लाइन में खड़ी हुई थी. उसी दौरान टोल के दो कर्मचारी आए और आते ही कार के शीशों पर मुक्के मारने लगे.
पत्थरों से किया हमला, नकदी छिनी- पीड़ित
पीड़ित ने उतरकर पूछताछ कि तो टोल कर्मियों ने कार को साइड में लगवा लिया और पत्थरों से हमला करने लगे. इसी दौरान चार और टोल कर्मी मौके पर आ गए. सभी ने मिलकर पीड़ित और उसके चालक, पत्नी व बेटी के साथ मारपीट की. पीड़ित टोल के रुपये देने के लिए जब पर्स निकाला तो टोल कर्मियों ने पर्स छीन लिया जिसमें 70 हजार रुपये थे और जेब में रखी 50 हजार की गड्डी को और निकाल लिया.
पीड़ित ने शिकायत में कहा है कि उन पर हमला कर लूटपाट करने वाले टोल सुपरवाइजर नरेंद्र निवासी गांव फुलवाड़ी, कर्मचारी धर्मेंद्र, इंद्रजीत, सोनू, वीरसिंह व मनीष थे. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढे़ं:-मंगलवार को भी अंबाला की मंडियों में नहीं हुई धान खरीद