ETV Bharat / state

रोडवेज विभाग में ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी का विरोध, कर्मचारियों ने दी चक्का जाम की चेतावनी - पलवल रोडवेज बस डिपो

रोडवेज विभाग में हुए ऑलनाइन ट्रांसफर (Roadways Employee Online Transfer) पॉलिसी का विरोध शुरू हो गया है. इसी के विरोध में कर्मचारियों ने सोमवार को पलवल में धरना प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने इस फैसले को वापस नहीं लेने पर चक्का जाम की चेतावनी दी है.

Roadways Employee Online Transfer
Palwal Roadways Bus Depot
author img

By

Published : May 29, 2023, 2:43 PM IST

पलवल: सरकार की ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के तहत किये गये तबादलों के विरोध में आज पलवल बस डिपो पर रोडवेज कर्मचारियों ने 2 घंटे का सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. रोडवेज कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर जल्द ही इस ट्रांसफर पॉलिसी के तहत किए गए तबादले रद्द नहीं किए गए तो उन्हें मजबूरन एक बार फिर से रोडवेज विभाग का चक्का जाम करना पड़ेगा.

पलवल रोडवेज बस डिपो प्रधान गंगाराम सौरोत ने कहा कि हाल ही में सरकार की ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के तहत बड़ी संख्या में चालक, परिचालक और लिपिकों के तबादले किए गए हैं. जो कि किसी भी तरीके से सही नहीं है. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन ट्रांसफर के लिए विभाग द्वारा जो ड्राफ्ट बनाया गया था, उसके अनुसार एक भी ट्रांसफर नहीं किया गया है. सांझा मोर्चा के साथ हुई परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा की मीटिंग में भी नजदीक के डिपो में तबादले करने का सरकार की ओर से पक्ष रखा गया था.

ये भी पढ़ें- अब चुटकी में बनेगा किराये में छूट वाला बुजुर्गों का रोडवेज पास, बस करना होगा ये काम

परिवहन मंत्री द्वारा मीटिंग में भी मोर्चा को आश्वासन दिया गया था कि कर्मचारियों को नजदीक के डिपो में एडजस्ट किया जाएगा. उन्हें उनके घर के नजदीक ही स्टेशन दिए जाएंगे. बावजूद इसके अब कर्मचारियों को उनके घर के नजदीक के डिपो में तबादला करने की बजाय 200 से 300 किलोमीटर भेज दिया गया है. जिसको लेकर कर्मचारियों में सरकार के प्रति खासा रोष व्याप्त है. उन्होंने कहा कर्मचारियों की मांग की है कि ऑनलाइन पॉलिसी के तहत किए गए विभाग के 1883 चालक, परिचालक और लिपिकों के तबादलों को रद्द करके कर्मचारी हित में तबादला पॉलिसी बनाई जाए, जिससे कर्मचारी अपनी ड्यूटी के साथ अपने परिवार की भी देखभाल कर सकें.

कर्मचारी नेताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि आज उनका ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में 2 घंटे का सांकेतिक धरना प्रदर्शन है और रोडवेज कर्मचारियों द्वारा आगामी 11 जून को हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के आवास का घेराव किया जाएगा. अगर इसके बावजूद सरकार ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के तहत किए गए तबादले रद्द नहीं करती है, तो रोडवेज कर्मचारियों को मजबूरन 26 जून को रोडवेज विभाग का एक दिवसीय चक्का जाम किया जाएगा. कर्मचारियों ने अपनी इस मांग को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर के नाम रोडवेज विभाग पलवल के जीएम को एक ज्ञापन भी सौपा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा रोडवेज में होगी 1190 कंडक्टर की भर्ती, रोडवेज के ड्राइवर और कंडक्टर के बीमा की राशि भी बढ़ाई

पलवल: सरकार की ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के तहत किये गये तबादलों के विरोध में आज पलवल बस डिपो पर रोडवेज कर्मचारियों ने 2 घंटे का सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. रोडवेज कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर जल्द ही इस ट्रांसफर पॉलिसी के तहत किए गए तबादले रद्द नहीं किए गए तो उन्हें मजबूरन एक बार फिर से रोडवेज विभाग का चक्का जाम करना पड़ेगा.

पलवल रोडवेज बस डिपो प्रधान गंगाराम सौरोत ने कहा कि हाल ही में सरकार की ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के तहत बड़ी संख्या में चालक, परिचालक और लिपिकों के तबादले किए गए हैं. जो कि किसी भी तरीके से सही नहीं है. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन ट्रांसफर के लिए विभाग द्वारा जो ड्राफ्ट बनाया गया था, उसके अनुसार एक भी ट्रांसफर नहीं किया गया है. सांझा मोर्चा के साथ हुई परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा की मीटिंग में भी नजदीक के डिपो में तबादले करने का सरकार की ओर से पक्ष रखा गया था.

ये भी पढ़ें- अब चुटकी में बनेगा किराये में छूट वाला बुजुर्गों का रोडवेज पास, बस करना होगा ये काम

परिवहन मंत्री द्वारा मीटिंग में भी मोर्चा को आश्वासन दिया गया था कि कर्मचारियों को नजदीक के डिपो में एडजस्ट किया जाएगा. उन्हें उनके घर के नजदीक ही स्टेशन दिए जाएंगे. बावजूद इसके अब कर्मचारियों को उनके घर के नजदीक के डिपो में तबादला करने की बजाय 200 से 300 किलोमीटर भेज दिया गया है. जिसको लेकर कर्मचारियों में सरकार के प्रति खासा रोष व्याप्त है. उन्होंने कहा कर्मचारियों की मांग की है कि ऑनलाइन पॉलिसी के तहत किए गए विभाग के 1883 चालक, परिचालक और लिपिकों के तबादलों को रद्द करके कर्मचारी हित में तबादला पॉलिसी बनाई जाए, जिससे कर्मचारी अपनी ड्यूटी के साथ अपने परिवार की भी देखभाल कर सकें.

कर्मचारी नेताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि आज उनका ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में 2 घंटे का सांकेतिक धरना प्रदर्शन है और रोडवेज कर्मचारियों द्वारा आगामी 11 जून को हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के आवास का घेराव किया जाएगा. अगर इसके बावजूद सरकार ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के तहत किए गए तबादले रद्द नहीं करती है, तो रोडवेज कर्मचारियों को मजबूरन 26 जून को रोडवेज विभाग का एक दिवसीय चक्का जाम किया जाएगा. कर्मचारियों ने अपनी इस मांग को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर के नाम रोडवेज विभाग पलवल के जीएम को एक ज्ञापन भी सौपा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा रोडवेज में होगी 1190 कंडक्टर की भर्ती, रोडवेज के ड्राइवर और कंडक्टर के बीमा की राशि भी बढ़ाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.