पलवल: जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा शुक्रवार को नशे की लत के दुष्प्रभाव को लेकर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. ये सेमिनार पुराना कोर्ट परिसर में लगाया गया था. इस सेमिनार के जरिए युवाओं को जागरुक किया गया और उन्हें नशीले पदार्थों से दूर रहने की सलाह दी गई.
युवाओं को नशे से दूर करने की शपथ दिलाई गई
सेमीनार के मुख्य वक्ता डॉ. मुकेश कुमार ने युवाओं को जागरूक करते हुए कहा कि मादक पदार्थों के सेवन से शारीरिक, मानसिक और आर्थिक नुकसान होता है. उन्होंने कहा कि नशा हमारे समाज और देश के लिए घातक है, इसलिए युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए और नशा ना करने के प्रति युवाओं को जागरूक भी करना चाहिए. इस दौरान सेमिनार में मौजूद युवाओं को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलवाई गई.
नशे की बढ़ती लत का मुख्य कारण डिप्रेशन
डॉ. मुकेश कुमार ने कहा कि आजकल युवाओं में नशे की लत लगातार बढ़ती जा रही है. हमारे पडोसी राज्य पंजाब में नशा लगातार बढ़ रहा है और नशे की आदतों को नहीं छोड़ा तो हरियाणा में भी युवा नशे का शिकार हो जाएंगे. उन्होंने युवाओं को जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार का नशा शारीरिक और मानसिक दृष्टि से हानिकारक है. उन्होंने कहा कि युवाओं में नशे की बढ़ती हुई लत का मुख्य कारण डिप्रेशन है. जीवन में असफलता मिलने पर युवा नशे की तरफ बढ़ने लगता है.
युवाओं को असफलताओं से नहीं घबराना चाहिए बल्कि मेहनत और परिश्रम के बल पर अपनी मंजिल की तरफ बढ़ना चाहिए. उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि बच्चों को अच्छे संस्कार दिए जाए और मुश्किल समय में उनका साथ दें, बच्चों पर किसी भी प्रकार का दबाब ना बनाए बल्कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें.
जिला रेडक्रॉस सोसायटी के प्रोग्राम अधिकारी महेश मलिक ने कहा कि सेमिनार का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करना है. युवा नशे से दूर रहें और अपने परिवार, समाज और अन्य लोगों को भी जागरूक करें. बता दें कि सेमीनार में करीब 150 युवाओं ने भाग लिया और इन युवाओं में काफी उत्साह भी देखा गया. युवाओं का कहना है वो कि इस मुहिम को आगे बढाएगें.
ये भी पढ़िए: अंबाला की इस जांबाज अफसर को मिला युद्ध सेवा पदक, की थी विंग कमांडर अभिनंदन की मदद