पलवल: एक तरफ जहां किसानों और सरकार के बीच बातचीत का दौर जारी है तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली बॉर्डर पर किसानों की संख्या बढ़ने का सिलसिला भी जारी है. गुजरात के किसानों का समर्थन मिलने के बाद राजस्थान और मध्यप्रदेश के किसान भी दिल्ली बॉर्डर पहुंच रहे हैं. ये किसान होडल बॉर्डर पार कर चुके हैं, जिन्हें पुलिस पलवल में ही रोकने की तैयारी कर चुकी है.
पलवल के आलापुर चौक पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. साथ ही जेसीबी मशीनों की मदद से सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर लगाए जा रहे हैं. इसके अलावा आधी सड़क पर पुलिस द्वारा बैरिगेटिंग भी की गई है, ताकि किसानों के आने पर उन्हें पलवल में ही रोक दिया जाए. साथ ही ट्रक लगाकर भी किसानों को रोकने की तैयारी है.
ये भी पढ़िए: फरीदाबाद-पलवल बॉर्डर सील, किसानों को सीकरी बॉर्डर पर ही रोकने की कोशिश
बता दें कि पलवल के किसानों द्वारा बदरपुर बॉर्डर को सील करने की चेतावनी देने के बाद पलवल के मुख्य चौकों पर पुलिस की तैनाती की गई है. बदरपुर और सीकरी बॉर्डर को पहले ही सील कर दिया गया है. इन किसानों में राजस्थान और मध्यप्रदेश के किसान भी शामिल हैं. जो होडल बॉर्डर पार कर पलवल पहुंचे हैं. होडल बॉर्डर पर इन किसानों की पुलिस से तीखी बहस भी हुई थी, लेकिन किसान होडल बॉर्डर को पार कर पलवल की ओर कूच कर रहे हैं.