पलवल: त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. इसको लेकर पलवल पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गई है. जनता को ये बताने के लिए कि पुलिस सदैव उनके साथ है इसके लिए पुलिस विभाग ने नवरात्र के पहले ही दिन पुलिस प्रजेंस डे की शुरूआत की. एसपी दीपक गहलावत के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने पैदल मार्च निकाला और लोगों से रूबरु हुए.
बता दें कि पुलिस विभाग ने लोगों की सुरक्षा और त्योहारों के सीजन के चलते इस अभियान की शुरूआत की है. इस डे का मुख्य मकसद ये है कि लोगों बताना है कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर मौजूद है. एसपी दीपक गहलावत ने बताया कि जिस तरह महीने में एक या दो बार नाइट डोमिनेशन किया जाता है उसी प्रकार हरियाणा पुलिस डैडक्वार्टर के आदेशानुसार डे डोमिनेशन की शुरुआत की गई है.
इसमें सभी पुलिस कर्मी सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रूट पेट्रोलिंग, शहर में पैदल मार्च और लोगों से रूबरू होंगे. अधिकतर पुलिसकर्मी सड़कों पर मौजूद रहेंगे. इससे लोगों में संदेश जाएगा कि पुलिस उनकी सुरक्षा व किसी प्रकार की घटना को लेकर पूरी तरह से सतर्क है. उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मी मार्केट में पैदल मार्च कर रहें है और लोगों से मिल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- जींद में फेसबुक पर पुलिसकर्मी ने की दोस्ती, मिलने के बहाने होटल में किया दुष्कर्म
उन्होंने बताया कि इस पर लोगों से भी अच्छा फीड बैक मिल रहा है. वहीं उन्होंने बताया कि अब त्योहारों सीजन आने वाला है बल्कि आज से नवरात्रों की शुरूआत हो चुकी है त्योहारों के मध्यनजर भी पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से सतर्क है जिससे की किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घटे. लोगों में अच्छा संदेश जाएगा कि पुलिस अलर्ट है हर समय आपके साथ खड़ी है.