पलवल: सरकार के आदेश पर पलवल जिले में यूपी से लगती हुई सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है ताकि यूपी का अनाज हरियाणा में नहीं आ सके. लेकिन उसके बाद भी बीती रात यूपी के गांव एलबारा से अनाज से भरे तीन ट्रैक्टर हरियाणा में प्रवेश कर रहे थे.
मौके पर गश्त कर रही होडल थाना पुलिस की नजर ट्रैक्टरों पर पड़ी और उनको पकड़ लिया. होडल थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि जब ट्रैक्टरों के चालकों से कागजात मांगे तो उनके पास कुछ भी नहीं मिला. उन्होंने बताया कि इन तीनों ट्रैक्टरों में लगभग 150 क्विटल अनाज भरा हुआ था.
ये भी पढ़ें- सरकारी इंतजाम नाकाफी, बारिश में भीगा मंडियों में रखा किसानों का गेंहू
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार और जिला प्रशासन ने यूपी के अनाज पर पूरी तरह से रोक लगा रखी है जिसको लेकर इनको पकड़ा. पुलिस ने तीनों ट्रैक्टरों के लगभग 70 हजार रुपए के चालान काटे हैं और उच्च अधिकारियों को इस बारे में अवगत करा दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि किसी भी सूरत में यूपी के अनाज को हरियाणा में नहीं आने दिया जाएगा.
हालांकि पुलिस के लिए एक सवाल जरूर खड़ा होता है कि यह तीनों ट्रैक्टर यूपी की सीमाओं से किस तरह से प्रवेश करके होडल मंडी में पहुंच रहे थे. लॉकडाउन के बीच सभी सीमाओं पर पुलिस के नाके होने के वावजूद भी यह हरियाणा में कहां से प्रवेश कर गए.
ये भी पढ़ेंः- होटल इंडस्ट्री पर लॉकडाउन की मार, ट्राईसिटी में 190 करोड़ का हो चुका है नुकसान