ETV Bharat / state

पलवल पुलिस ने 5 हजार रुपये के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, 2 अवैध देसी कट्टे बरामद

पलवल पुलिस के हाथ से फरार हुआ आरोपी फिर पुलिस के हत्थे (palwal police arrested thief) चढ़ गया है. आरोपी एक महीना पहले गदपुरी पुलिस के हाथों से फरार हो गया था. पुलिस ने आरोपी पर 5 हज़ार रुपये का इनाम रखा था.

पलवल पुलिस ने इनामी बदमाश को दबोचा
पलवल पुलिस ने इनामी बदमाश को दबोचा
author img

By

Published : Jul 10, 2022, 6:21 PM IST

पलवल: पुलिस ने 5 हज़ार रुपये के इनामी बदमाश (palwal police arrested thief) को गिरफ्तार किया है. खबर है कि आरोपी एक महीने पहले गदपुरी पुलिस के हाथों से फरार हो गया था. लूट और चोरी की कईं वारदातों को भी अंजाम दे चुका है. आरोपी बिजली के ट्रांसफार्मर चोरी कर बेचता था. कईं बार ये जानलेवा हमले भी कर चुका है और पुलिस को इसके पास से तीन अवैध देसी कट्टे भी मिले हैं.

आरोपी ने पुलिस के नाक में दम कर रखा था और इसकी तलाश लंबे समय से पुलिस कर रही थी. चोरी, लूट और मारपीट की कईं वारदातों को आरोपी अंजाम दे चुका है. डीएसपी शिव अर्चन ने बताया कि (DSP Palwal) पुलिस को मुखबर से खबर मिली थी की आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. पूलिस ने सूचना मिलते ही सीआईए (CIA Palwal) टीम को आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए अलर्ट किया. सीआईए ने चुस्ती दिखाते हुए आरोपी अजय को दबोच लिया.

आरोपी 24 मई को गदपुरी पुलिस के हाथ से निकल कर फरार हो गया था. तभी से पुलिस को इसकी तलाश थी जो अब जाकर खत्म हुई है. पुलिस ने आरोपी की तलाश में कईं टीमें लगा रखी थी और कईं मुखबरों के इसके पीछे लगा रखा था. पुलिस की दोबार पकड़ में आए आरोपी से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है और ये उगलवाने की कोशिश कर रही है. अब तक कितनी वारदातों को आरोपी अंज़ाम दे चुका है. आरोपी की गिरफ्तार से पुलिस को थोड़ी राहत जरूर मिली है.

पलवल: पुलिस ने 5 हज़ार रुपये के इनामी बदमाश (palwal police arrested thief) को गिरफ्तार किया है. खबर है कि आरोपी एक महीने पहले गदपुरी पुलिस के हाथों से फरार हो गया था. लूट और चोरी की कईं वारदातों को भी अंजाम दे चुका है. आरोपी बिजली के ट्रांसफार्मर चोरी कर बेचता था. कईं बार ये जानलेवा हमले भी कर चुका है और पुलिस को इसके पास से तीन अवैध देसी कट्टे भी मिले हैं.

आरोपी ने पुलिस के नाक में दम कर रखा था और इसकी तलाश लंबे समय से पुलिस कर रही थी. चोरी, लूट और मारपीट की कईं वारदातों को आरोपी अंजाम दे चुका है. डीएसपी शिव अर्चन ने बताया कि (DSP Palwal) पुलिस को मुखबर से खबर मिली थी की आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. पूलिस ने सूचना मिलते ही सीआईए (CIA Palwal) टीम को आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए अलर्ट किया. सीआईए ने चुस्ती दिखाते हुए आरोपी अजय को दबोच लिया.

आरोपी 24 मई को गदपुरी पुलिस के हाथ से निकल कर फरार हो गया था. तभी से पुलिस को इसकी तलाश थी जो अब जाकर खत्म हुई है. पुलिस ने आरोपी की तलाश में कईं टीमें लगा रखी थी और कईं मुखबरों के इसके पीछे लगा रखा था. पुलिस की दोबार पकड़ में आए आरोपी से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है और ये उगलवाने की कोशिश कर रही है. अब तक कितनी वारदातों को आरोपी अंज़ाम दे चुका है. आरोपी की गिरफ्तार से पुलिस को थोड़ी राहत जरूर मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.