पलवल: मुंडकटी थाना पुलिस ने युवती से रेप के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. युवती का आरोप है कि युवक ने फोन पर पहले दोस्ती की और फिर मिलने के बहाने उसे नशीला पदार्थ देकर रेप किया.
मुंडकटी थाना प्रभारी प्रीतम सिंह ने बताया कि उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक युवक ने युवती का बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया. आरोपी महिला को सोनीपत में ले गया है.
थाना प्रभारी ने बताया कि जैसे उनको सूचना मिली तो उन्होंने पुलिस की टीम का गठन किया. जिसके बाद सोनीपत जिले में दबिश दी गई. पुलिस ने आरोपी को युवती समेत काबू कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम लक्ष्मण निवासी खंडावली जिला रोहतक बताया. जो कि फिलहाल जींद जिले में रहता है.
पुलिस ने जब पीड़िता युवती के अदालत में बयान दर्ज कराए गए तो सामने आया कि आरोपी ने महिला से फोन के माध्यम से दोस्ती की और उसको बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया. जहां आरोपी ने युवती को नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म किया.