पलवल: हरियाणा में दुष्कर्म के मामले नहीं थम रहे हैं. दो दिन पहले ही पलवल जिले के होडल कस्बे से एक नाबालिक के साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. वहीं नाबालिग को भी आरोपी के कब्ज से छुड़ा लिया है.
इस मामले में होडल थाना प्रभारी सुरेंद्र राठी ने बताया कि उनके पास होडल की आदर्श कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि उसकी नाबालिग बच्ची कहीं गायब हो गई है. पुलिस ने शिकायत के बाद ही बच्ची की तलाश शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही छात्रा को यूपी से बरामद कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
ये पढ़ें- नारनौंद में नाबालिग लड़की ने दो युवकों पर लगाया अपहरण कर दुष्कर्म का आरोप
पुलिस ने छात्रा का मेडिकल चेकअप करवा कर परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल आरोपी के खिलाफ पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: शाहाबाद में 15 साल के नाबालिग के साथ कुकर्म का आरोप