पलवल: पुलिस ने लव जिहाद के आरोपी साजिद को गिरफ्तार किया है. पुलिस में दी गई शिकायत में नाबालिग पीड़िता ने कहा कि आरोपी ने अपना नाम राहुल बताकर उसे प्रेमजाल में फंसाया. इसके बाद आरोपी ने पीड़िता का अपहरण किया और उसके साथ कई बार रेप किया.
आरोपी ने पीड़िता के साथ जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करवाने की कोशिश की. जिसके बाद पता चला कि राहुल नाम के आरोपी का असल नाम साजिद है. जो बास मुहल्ला निवासी हथीन का रहने वाला है.
पलवल महिला थाना प्रभारी रेखा ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि लव जिहाद का आरोपी हथीन मोड़ के पास मौजूद है. जो कहीं बाहर जाने की फिराक में है. सूचना मिलते ही एएसआई अनीता के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई और आरोपी को काबू कर लिया गया. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम साजिद निवासी बास मोहल्ला हथीन बताया है.