पलवल: लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों से वाहन चालकों में निराशा देखी जा रही है. ऐसे में पलवल में वाहन चालक अपने वाहनों में तेल डलवाने में कंजूसी बरतते दिखाई दे रहे हैं. वाहन चालकों का कहना है कि अब उन्हें सोच-समझकर वाहन चलाना पड़ेगा.
पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों से बिगड़ा बजट
बता दें कि लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों के कारण वस्तुओं व कारोबार पर भी असर पड़ रहा है. खाद्य पदार्थों व अन्य चीजों के दाम भी बढ़ रहे हैं. पेट्रोल व डीजल के बढ़ रहे दामों के कारण माल भाड़े में वृद्धि हो रही है. जिस कारण बढ़े हुए भाड़े का असर वस्तुओं की कीमत पर हो रहा है. वहीं रसोई पर भी इस मंहगाई का खासा असर दिखाई दे रहा है. वाहन चालक तस्वीर देशवाल और राकेश भारद्वाज ने बताया कि पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों की सबसे ज्यादा मार गरीब आदमी पर पड़ेगी.
ये भी पढ़ें: भिवानी: ऑनलाइन परीक्षा विकल्प की मांग को लेकर CBLU के छात्रों ने किया प्रदर्शन
महंगाई ने तोड़ी कमर- स्थानीय निवासी
लोगों का कहना है कि बढ़ती मंहगाई ने गरीब आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है. अगर जल्द ही पेट्रोल और डीजल के दाम कम ना किए गए तो इसका असर गरीब आदमी के लिए बहुत ही हानिकारक होगा. गरीब आदमी के लिए अपने परिवार का भरण-पोषण करना भी कठिन हो जाएगा. रोटी-कपड़ा और मकान, सब मंहगा हो जाएगा. इसलिए तेल की कीमतों को कम करना अत्यंत आवश्यक है.
ये भी पढ़ें: कैथल में PWD कर्मचारियों ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन