ETV Bharat / state

पलवलः शहर की प्यास बुझाने वाले नगर परिषद के दफ्तर में ही पीने का पानी नहीं

अमृत योजना के तहत शहर की प्यास बुझाने का दावा करने वाला पलवल का नगर परिषद खुद प्यासा है. नगर परिषद कार्यालय में साफ पानी तो दूर की बात, जरूरी कार्यों के लिए भी पानी मौजूद नहीं है.

Palwal
Palwal
author img

By

Published : Mar 18, 2020, 9:39 AM IST

Updated : Mar 18, 2020, 11:55 AM IST

पलवलः नगर परिषद कार्यालय में आने वाले लोगों को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है. इतना ही नहीं कार्यालय में बने शौचालयों तक में भी पानी नहीं है. नगर परिषद कार्यालय में रोजाना सैकड़ों लोग अपना काम करवाने के लिए आते हैं. वहीं नगर परिषद के कर्मचारी भी कार्यालय में काम करने आते हैं.

पानी खरीद कर प्यास बूझा रहे लोग

लेकिन कार्यालय में कहीं पर भी पीने का पानी उपलब्ध नहीं है. जिसके चलते आमजन के साथ-साथ यहां काम करने वाले कर्मचारियों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है और पीने का बोतल खरीद कर प्यास बुझानी पड़ रही है. लोग पानी खरीदकर प्यास तो बुझा लेते हैं, लेकिन शौचालयों में पानी आ आने के चलते उन्हें भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

शहर की प्यास बुझाने वाले नगर परिषद के दफ्तर में ही पीने का पानी नहीं

अधिकारियों के जिम्मेदार ठहरा रहे लोग

पिछले कई दिनों से नगर परिषद कार्यालय में यह समस्या बनी हुई है. पानी न आने का कारण मोटर खराब होना बताया गया, जिसे एक सप्ताह बाद भी ठीक नहीं कराया गया है. वहीं नगर परिषद कार्यालय में काम कराने के लिए आने वाले लोग इसके लिए अधिकारियों की लापरवाही को जिम्मेदारी बता रहे हैं.

ईओ ने जल्द समाधान का दिया भरोसा

मामले में जब नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी हरदीप सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मंगलवार को ही पदभार संभाला है और मीडिया के जरिए ही उन्हें पता चला है कि कार्यालय में लोगों के लिए पीने का पानी नहीं है. उन्होंने कहा कि इसके लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा - निर्देश दे दिए है. जल्द ही पेयजल की समस्या का समाधान हो जाएगा.

ये भी पढ़ेंः- सीएम मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में ली बीजेपी विधायक दल की बैठक

पलवलः नगर परिषद कार्यालय में आने वाले लोगों को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है. इतना ही नहीं कार्यालय में बने शौचालयों तक में भी पानी नहीं है. नगर परिषद कार्यालय में रोजाना सैकड़ों लोग अपना काम करवाने के लिए आते हैं. वहीं नगर परिषद के कर्मचारी भी कार्यालय में काम करने आते हैं.

पानी खरीद कर प्यास बूझा रहे लोग

लेकिन कार्यालय में कहीं पर भी पीने का पानी उपलब्ध नहीं है. जिसके चलते आमजन के साथ-साथ यहां काम करने वाले कर्मचारियों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है और पीने का बोतल खरीद कर प्यास बुझानी पड़ रही है. लोग पानी खरीदकर प्यास तो बुझा लेते हैं, लेकिन शौचालयों में पानी आ आने के चलते उन्हें भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

शहर की प्यास बुझाने वाले नगर परिषद के दफ्तर में ही पीने का पानी नहीं

अधिकारियों के जिम्मेदार ठहरा रहे लोग

पिछले कई दिनों से नगर परिषद कार्यालय में यह समस्या बनी हुई है. पानी न आने का कारण मोटर खराब होना बताया गया, जिसे एक सप्ताह बाद भी ठीक नहीं कराया गया है. वहीं नगर परिषद कार्यालय में काम कराने के लिए आने वाले लोग इसके लिए अधिकारियों की लापरवाही को जिम्मेदारी बता रहे हैं.

ईओ ने जल्द समाधान का दिया भरोसा

मामले में जब नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी हरदीप सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मंगलवार को ही पदभार संभाला है और मीडिया के जरिए ही उन्हें पता चला है कि कार्यालय में लोगों के लिए पीने का पानी नहीं है. उन्होंने कहा कि इसके लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा - निर्देश दे दिए है. जल्द ही पेयजल की समस्या का समाधान हो जाएगा.

ये भी पढ़ेंः- सीएम मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में ली बीजेपी विधायक दल की बैठक

Last Updated : Mar 18, 2020, 11:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.