पलवल: पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती के अवसर पर आज पलवल के निजी स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया. विधायक दीपक मंगला और जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल और सुरेश भारद्वाज ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्घांजलि दी. इस अवसर पर विधायक दीपक मंगला और जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों का फूलमालाएं डालकर सम्मानित किया.
विधायक दीपक मंगला ने कहा कि गुरु का हर किसी के जीवन में विशेष महत्व होता है. पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी शिक्षा में बहुत विश्वास रखते थे. वे एक महान दार्शनिक और शिक्षक थे.
48 संस्कृत स्कूल खोलने की घोषणा
जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा पलवल जिले में 48 मॉडल संस्कृत स्कूल खोलने की घोषणा की गई है. उन्होंने कहा कि पलवल जिले में कक्षा प्रथम से लेकर पांचवी तक 48 प्राईमरी स्कूल मॉडल संस्कृति स्कूल बनेगें. जिनमें अंग्रेजी माध्यम से पढाई करवाई जाएगी. यह स्कूल बैग फ्री होगें.
पलवल में बनेंगे 4 संस्कृत मॉडल स्कूल
वहीं पलवल जिले को 4 मॉडल संस्कृति सीनियर सैकिंडरी स्कूलों की भी सौगात मिली है. जिनमें गर्वमेंट सीनियर सेकिंडरी स्कूल पृथला, गर्वमेंट सीनियर सेकिंडरी स्कूल हथीन, गर्वमेंट सीनियर सेकिंडरी स्कूल होडल, गर्वमेंट सीनियर सेकिंडरी स्कूल बडौली शामिल है. जिले में मॉडल संस्कृति स्कूल गांव धतीर में पहले से ही चल रहा है. जिले में अब पांच मॉडल संस्कृति स्कूल बन गए है. जिले में मॉडल संस्कृति स्कूल खुलने से शिक्षा का स्तर बढेगा. उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार का प्रयास है कि मॉडल संस्कृति स्कूलों को सीबीएसई से मान्यता दिलाई जाएगी. सरकार के इस कदम से गरीब बच्चों को भी शिक्षा प्राप्त करने में बहुत मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें- सोनीपत उपायुक्त ने जीटी रोड पर किया ढाबों का निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश