पलवल: तौकते तूफान के बाद अब यास तूफान का खतरा लोगों पर मंडरा रहा है, लेकिन तौकते तूफान के बीच लापता हुए कई लोगों का अबतक कोई पता नहीं चल पाया है. पलवल के अल्लिका गांव निवासी 30 वर्षीय विक्की भी तौकते तूफान के बाद से लापता हैं.
बता दें कि विक्की मर्चेंट नेवी के अपने 11 साथियों सहित तौकते तूफान में समुंदर में लापता हो गए थे. पिछले 9 दिनों से उन्हें समुंदर में खोजने का काम किया जा रहा है, लेकिन अभी तक भी उनका कोई पता नहीं चल पाया है. वहीं गांव में युवक के घर में मातम पसरा हुआ है. परिवार के लोग राज्य सरकार और महाराष्ट्र सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं. इसके लिए परिवार की तरफ से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री कार्यालय को भी पत्र लिखा गया है.
गौरतलब है कि हाल ही में आए तौकते तूफान ने देशभर में जान-माल का नुकसान पहुंचाया था. देश के कई हिस्सों में इस तूफान से भयंकर हानि हुई. पलवल जिले के गांव अल्लिका के रहने वाले विक्की भी तौकते तूफान के दौरान समुंदर के बीच में थे और तभी से वो अपने 11 क्रू मेंबर्स के साथ लापता हैं. लगातार 9 दिनों से समुंदर में विक्की और उनके 11 साथियों को तलाशा जा रहा है, लेकिन अभी तक भी कोई सुराग नहीं लग पाया है.
ये भी पढ़िए: तौकते तूफान के कारण बह गई नूंह की ये सड़क, भारी वाहन फंसे
जिस वक्त विक्की लापता हुए यानी की 14 मई को उनका जहाज श्रीलंका से चलकर 16 मई को मुंबई पोर्ट पहुंचने वाला था, लेकिन इस बीच जहाज तौकते तूफान की वजह से लापता हो गया. 30 वर्षीय विक्की ने अपनी 12वीं कक्षा की पढ़ाई के बाद मर्चेंट नेवी का कोर्स किया, जिसके बाद वो पिछले 3 साल से समुंद्र में जहाज पर ड्यूटी कर रहे थे. विक्की जहाज पर एंकर हैंडलिंग का काम किया करते हैं.
16 मई को हुई थी आखिरी बात
16 मई को विक्की की बातचीत उसकी पत्नी पूजा के साथ आखिरी बार हुई थी. विक्की की पत्नी पूजा ने बताया कि 16 मई को करीब 8 बजे उनकी विक्की से बात हुई थी. उनके पति ने बताया था कि वो मुंबई पोर्ट पहुंचने वाले हैं, लेकिन वो अभी तूफान में फंसे हैं और जहाज को रोकने के लिए वो रस्सी डालने के बाद फोन करेंगे. इसके बाद ना विक्की ने अपनी पत्नी को फोन किया और ना ही उनका कोई सुराग लगा.
ये भी पढ़िए: तौकते तूफान को लेकर हरियाणा सरकार की एडवाइजरी, जानें अगर गलती से बाहर फंस गए हैं तो क्या करें
विक्की के लापता होने के बाद से उनकी पत्नी और मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है. उनका कहना है कि राज्य सरकार और जिला प्रशासन महाराष्ट्र सरकार से बातचीत कर विक्की को ढूंढ निकाले. विक्की का 3 साल का बेटा है, जो पिछले 9 दिनों से उनकी राह देख रहा है.
ये भी पढ़िए: कोरोनिल से हो सक्ती है मरीज की मौत, इसकी खरीद पैसे की बर्बादी- IMA प्रदेश अध्यक्ष