ETV Bharat / state

पलवल में मलेरिया के प्रकोप को कम करने की कोशिश, बांटी गई 60 हजार मच्छरदानी - पलवल 60 हजार मच्छरदानी

पलवल में मलेरिया से लड़ने के लिए स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से गंभीर है. विभाग की ओर से 1 लाख मच्छरदानी बांटने का लक्ष्य रखा गया है.

palwal health department distributed 60 thousand mosquito net
पलवल में मलेरिया के प्रकोप को कम करने की कोशिश, बांटी जा रही मच्छरदानी
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 7:50 PM IST

पलवल: जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए मच्छरदानी बांटी जा रही है. ये उस एरिया में बांटी जा रही है, जहां पिछले कुछ सालों में ज्यादा मलेरिया के मरीज पाए गए हैं. एसएमओ डॉ. चरण सिंह ने बताया कि अबतक स्वास्थ्य विभाग की ओर से 60 हजार मच्छरदानी बांटी जा चुकी हैं और अभी 1 लाख मच्छरदानी बांटने का लक्ष्य रखा गया है.

एसएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से घर के हर सदस्य के हिसाब से एक मच्छरदानी दी जा रही है. इसी कड़ी में होडल के अंबेडकर स्कूल में मच्छरदानी बांटी गई. उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देश के बाद ही मच्छदानी बांटी डा रही है ताकि लोग मलेरिया जैसी बीमारी से बच सकें.

पलवल में मलेरिया के प्रकोप को कम करने की कोशिश, बांटी जा रही मच्छरदानी

ये भी पढ़िए: टीचर्स पर गिरी कोरोना की गाज, हिसार में बिना नोटिस निकाले गए 28 टीचर्स

मच्छरदानी लेने आए महिलाओं ने स्वास्थ्य विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसा करके विभाग मलेरिया के प्रकोप को कम करने की कोशिश कर रहा है. वहीं कुछ महिलाओं ने विभाग पर पर्ची के हिसाब से मच्छरदानी नहीं बाटने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हर सदस्य के लिए एक मच्छदानी बांटी जानी है, लेकिन विभाग उन्हें कम मच्छरदानी दे रहा है.

पलवल: जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए मच्छरदानी बांटी जा रही है. ये उस एरिया में बांटी जा रही है, जहां पिछले कुछ सालों में ज्यादा मलेरिया के मरीज पाए गए हैं. एसएमओ डॉ. चरण सिंह ने बताया कि अबतक स्वास्थ्य विभाग की ओर से 60 हजार मच्छरदानी बांटी जा चुकी हैं और अभी 1 लाख मच्छरदानी बांटने का लक्ष्य रखा गया है.

एसएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से घर के हर सदस्य के हिसाब से एक मच्छरदानी दी जा रही है. इसी कड़ी में होडल के अंबेडकर स्कूल में मच्छरदानी बांटी गई. उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देश के बाद ही मच्छदानी बांटी डा रही है ताकि लोग मलेरिया जैसी बीमारी से बच सकें.

पलवल में मलेरिया के प्रकोप को कम करने की कोशिश, बांटी जा रही मच्छरदानी

ये भी पढ़िए: टीचर्स पर गिरी कोरोना की गाज, हिसार में बिना नोटिस निकाले गए 28 टीचर्स

मच्छरदानी लेने आए महिलाओं ने स्वास्थ्य विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसा करके विभाग मलेरिया के प्रकोप को कम करने की कोशिश कर रहा है. वहीं कुछ महिलाओं ने विभाग पर पर्ची के हिसाब से मच्छरदानी नहीं बाटने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हर सदस्य के लिए एक मच्छदानी बांटी जानी है, लेकिन विभाग उन्हें कम मच्छरदानी दे रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.