पलवल: पलवल से भारी मात्रा में किसान ट्रैक्टरों पर तिरंगा झंडा लगाकर दिल्ली के लिए निकल चुके हैं. पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए जगह-जगह बैरिगेटिंग भी की है, लेकिन उसके बाद भी किसान दिल्ली की तरफ लगातार बढ़ते जा रहे हैं.
किसानों का कहना है कि वि किसी भी सूरत में दिल्ली जाने से नहीं रुकेंगे. चाहे पुलिस कुछ भी करे, लेकिन पुलिस के रोकने से वो रुकेंगे नहीं. उन्होंने कहा कि वो शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली जा रहे हैं. किसानों ने इस दौरान सरकार को चेताया कि वो उनकी बातों को मान लें, नहीं तो इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा. क्योंकि किसान अब पूरी तरह से जाग उठा है.
कानूनों को रद्द करने के लिए ही किसान कर रहा प्रदर्शन
किसानों ने कहा कि आज एक तरफ देश में गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. वहीं किसान जो देश के लिए अन्न पैदा करता है और लोगों का पेट भरता है. उसके लिए सरकार काले कानून पास कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लागू किए गए तीन कृषि कानून रद्द कराने के लिए ही किसान आज दिल्ली पहुंचा है.
ये भी पढ़ें: सीकरी बॉर्डर पर पुलिस ने बरसाई लाठियां, दो दर्जन से ज्यादा किसान गिरफ्तार
वापस लिए जाने तक किसान करेंगे प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र सरकार इन तीन काले कानूनों को वापस नहीं लेती. तब तक वो इसके विरोध में प्रदर्शन करते रहेंगे. किसानों ने कहा कि जिनके लिए इन कानूनों को बनाया गया है. वो ही इन कानूनों को नहीं चाहते.