ETV Bharat / state

बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ने का दावा कर रहे हैं कृष्णपाल गुर्जर को झूठा कहने वाले ये नेता - haryana assembly elections 2019

पलवल से पूर्व ‌विधायक सुभाष चौधरी ने प्रेस वार्ता कर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गूर्जर और कांग्रेस नेता करण सिंह दलाल पर मिलीभगत होने के आरोप लगाए हैं. साथ ही पूर्व विधायक ने ये साफ कर दिया है कि पलवल से तो वो ही बीजेपी की टिकट से चुनाव लड़ेंगे.

सुभाष चौधरी
author img

By

Published : Sep 7, 2019, 8:30 PM IST

पलवल: पूर्व विधायक सुभाष चौधरी अपनी दबंग छवी से इलाके में जाने जाते हैं और जल्द ही वो पलवल अनाज मंडी में एक महापंचायत कर भाजपा में शामिल होंगे. उन्होने बताया कि टिकट को लेकर उनकी पार्टी आलाकमान से बात चल रही है.

पलवल से पूर्व विधायक सुभाष चौधरी का कृष्णपाल गुर्जर पर निशाना, देखें वीडियो

'कृष्णपाल गुर्जर और करण दलाल मिले हुए हैं'
इस दौरान पूर्व विधायक ने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गूर्जर और कांग्रेस नेता करण सिंह दलाल पर मिलीभगत होने के आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि कृष्णपाल गूर्जर नहीं चाहते कि वो भाजपा की टिकट पर पलवल से चुनाव लड़ें, क्योंकि कृष्णपाल गूर्जर और करण सिंह दलाल के व्यापारिक और राजनीतिक रिश्ते हैं और दीपक मंगला और करन दलाल के भी व्यापारिक रिश्ते हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा कांग्रेस में बदलाव से BJP में हलचल! बीजेपी मंत्रियों से लेकर कार्यकर्ता तक ले रहे चुटकी

'जल्द ज्वाइन करूंगा बीजेपी'
सुभाष चौधरी ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में भी कृष्णपाल गुर्जर ने करन सिंह दलाल का साथ दिया था. मुझे पार्टी आलाकमान पर पूरा भरोसा है कि वो उन्हें ही पलवल से भाजपा की टिकट देगा. उन्होंने बताया कि वो आने वाली 8 तारीख बाद वो कभी भी भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं.

कृष्णपाल गुर्जर से बड़ा झूठा कोई नहीं है- सुभाष चौधरी
उन्होंने कहा कि कृष्णपाल गूर्जर बहुत बड़ा झूठा नेता है और अपने बच्चों की झूठी कसम भी खा सकता है. पहले हरियाणा की धरती पर सबसे झूठा आदमी करण सिंह दलाल था अब उसको भी झूठ बोलने में मंत्री कृष्णपाल गूर्जर ने पीछे छोड़ दिया है. झूठ बोलने में करण सिंह दलाल और कृष्णपाल गूर्जर का रिश्ता मामा-फूफी के बेटे जैसा है.

उन्होंने कहा कि भाजपा के जिस बड़े नेता से मेरी बात चल रही है उसका नाम में अभी बता दूं, तो कृष्णपाल गूर्जर कूदकर भाग जाएंगे, लेनिक वो भाजपा नहीं छोड़ेंगे. इस दौरान सुभाष चौधरी ने कहा कि मेरी महापंचायत में सीएम या केंद्र का कोई नेता शामिल हो सकता है और उनका स्वागत है.

पलवल: पूर्व विधायक सुभाष चौधरी अपनी दबंग छवी से इलाके में जाने जाते हैं और जल्द ही वो पलवल अनाज मंडी में एक महापंचायत कर भाजपा में शामिल होंगे. उन्होने बताया कि टिकट को लेकर उनकी पार्टी आलाकमान से बात चल रही है.

पलवल से पूर्व विधायक सुभाष चौधरी का कृष्णपाल गुर्जर पर निशाना, देखें वीडियो

'कृष्णपाल गुर्जर और करण दलाल मिले हुए हैं'
इस दौरान पूर्व विधायक ने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गूर्जर और कांग्रेस नेता करण सिंह दलाल पर मिलीभगत होने के आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि कृष्णपाल गूर्जर नहीं चाहते कि वो भाजपा की टिकट पर पलवल से चुनाव लड़ें, क्योंकि कृष्णपाल गूर्जर और करण सिंह दलाल के व्यापारिक और राजनीतिक रिश्ते हैं और दीपक मंगला और करन दलाल के भी व्यापारिक रिश्ते हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा कांग्रेस में बदलाव से BJP में हलचल! बीजेपी मंत्रियों से लेकर कार्यकर्ता तक ले रहे चुटकी

'जल्द ज्वाइन करूंगा बीजेपी'
सुभाष चौधरी ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में भी कृष्णपाल गुर्जर ने करन सिंह दलाल का साथ दिया था. मुझे पार्टी आलाकमान पर पूरा भरोसा है कि वो उन्हें ही पलवल से भाजपा की टिकट देगा. उन्होंने बताया कि वो आने वाली 8 तारीख बाद वो कभी भी भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं.

कृष्णपाल गुर्जर से बड़ा झूठा कोई नहीं है- सुभाष चौधरी
उन्होंने कहा कि कृष्णपाल गूर्जर बहुत बड़ा झूठा नेता है और अपने बच्चों की झूठी कसम भी खा सकता है. पहले हरियाणा की धरती पर सबसे झूठा आदमी करण सिंह दलाल था अब उसको भी झूठ बोलने में मंत्री कृष्णपाल गूर्जर ने पीछे छोड़ दिया है. झूठ बोलने में करण सिंह दलाल और कृष्णपाल गूर्जर का रिश्ता मामा-फूफी के बेटे जैसा है.

उन्होंने कहा कि भाजपा के जिस बड़े नेता से मेरी बात चल रही है उसका नाम में अभी बता दूं, तो कृष्णपाल गूर्जर कूदकर भाग जाएंगे, लेनिक वो भाजपा नहीं छोड़ेंगे. इस दौरान सुभाष चौधरी ने कहा कि मेरी महापंचायत में सीएम या केंद्र का कोई नेता शामिल हो सकता है और उनका स्वागत है.

Intro:एंकर- पलवल से पूर्व ‌विधायक सुभाष चौधरी ने प्रैस वार्त कर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गूर्जर और कांग्रेस नेता करण सिंह दलाल पर मिलीभगत होने के आरोप लगाये हैं। पूर्व विधायक सुभाष चौधरी का आरोप है कि कृष्णपाल गूर्जर नहीं चाहते कि वो भाजपा में शामिल होकर पलवल से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ें लेकिन वो जल्द ही भाजपा में शामिल होंगे और भाजपा की टिकट पर चुनाव लडेंगे क्योंकी कांग्रेस नेता करण सिंह दलाल को वो ही भाजपा कि टिकट पर चुनाव हरा सकते हैं। वो आने वाली 15 तारीख को महापंचायत कर भाजपा में जाने का फैसला लेंगे। टिकट को लेकर वो पूरी तरह से आश्वत हैं यद‌ि उन्हे भाजपा ने टिकट नहीं दिया तो वो जजपा, बसपा या किसी अन्य पार्टी से चुनावी मैदान में कूदेंगे।

Body:विओ- पलवल से पूर्व विधायक सुभाष चौधरी अपनी दबंग छवी से इलाके में जाने जाते हैं और जल्द ही वो पलवल अनाज मंडी में एक महापंचायत कर भाजपा में शामिल होंगे उन्होने बताया कि टिकट को लेकर उनकी पार्टी आलाकमान से बात चल रही हैं वहीं पर्व विधायक ने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गूर्जर और कांग्रेस नेता करण सिंह दलाल पर मिलीभगत होने के आरोप लगाये हैं उनका कहना है कि कृष्णपाल गूर्जर नहीं चाहते कि वो भाजपा कि टिकट पर पलवल से चुनाव लड़ें क्योंकी कृष्णपाल गूर्जर और करण सिंह दलाल के व्यापारिक और राजनीतिक रिश्ते हैं और दीपक मंगला और करन दलाल के भी व्यापारिक रिश्ते हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में भी कृष्णपाल गर्जर ने करन सिंह दलाल का साथ दिया था । मुझे पार्टी आलाकमान पर पूरा भरोष है कि वो उन्हे ही पलवल से भाजपा की टिकट देगा। आने वाली 8 तारीख के बाद वो कभी भी भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं। उन्होने कहा कि कृष्णपाल गूर्जर बहुत बड़ा छूठा नेता है अपने बच्चे की छूठी कसम भी खा सकता है। पहले हरियाणा की धरती पर सबसे झूठा आदमी करण सिंह दलाल था अब उसको भी झूठ बोलने में मंत्री कृष्णपाल गूर्जर ने पीछे छोड़ दिया है। झूठ बोलने में करण सिंह दलाल और कृष्णपाल गूर्जर का रिश्ता मामा-फूफी के बेटे जैसा है। इस लिये कृष्णपाल गूर्जर को परेशानी है कि यदि वो भाजपा में आ गये तो करण सिंह दलाल को चुनाव हरा देंगे। भाजपा के जिस बड़े नेता से मेरी बात चल रही है उसका नाम में अभी बता दूं तो कृष्णपाल गूर्जर कूदकर भाग जायेंगे लेनिक वो भाजपा नहीं छोडेंगे क्योंकी वो बहुत बडे बेहा नेता हैं। मेरी महापंचायत में सीएम या केंद्र का कोई नेता शामिल हो सकता है उनका स्वागत है। यदि भाजपा ने टिकट नहीं दिया तो वो जजपा, बसपा या किसी अन्य पार्टी से चुनावी मैदान में कूदेंगे। लोगों के बीच ये चर्चा है कि भाजपा कि टिकट पर सुभाष चौधरी ही कांग्रेस नेता करण सिंह दलाल को हरा सकते हैं । भाजपा नेता दीपक मंगला, गौरव गौतम और केंद्रीय मंत्री जानते है कि वो भाजपा से विधायक बन गये तो फिर किसी की भी चलने नहीं देंगे।

स्पीच- पूर्व विधायक सुभाष चौधरी , फाइल- 2,3 में
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.