पलवल: मंगलवार शाम गांव अटोहा के पास केएमपी पुल के नीचे चलती कार में शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक आग लग गई. गनीमत ये रही कि कार में सवार दोनों व्यक्ति समय रहते कार से बाहर निकल आए और किसी को कोई चोट नहीं पहुंची.
आग में जलकर राख हुई कार
यूपी निवासी डॉक्टर पूर्ण सिंह ने बताया कि वो राजस्थान से अपनी कार में सवार होकर अपने साथी के साथ मथुरा की तरफ जा रहे थे. जैसे ही पलवल के गांव अटोहा गांव पहुंचे तो अचानक उनकी कार के बोनट से धुआं निकलने लगा. धुआं निकलता देख उन्होंने कार को रोका और उसका बोनट खोलने की कोशिश की, लेकिन बोनट नहीं खुला जिसके बाद देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और कुछ ही देर में कार जलकर राख हो उठी.
ये भी पढ़िए: राजस्थान के कोटा में बड़ा हादसा, 25-30 लोगों के साथ चंबल नदी में डूबी नाव
कार सवार दोनों व्यक्ति सुरक्षित
हादसे की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद कैंप थाना पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. कार में आग लगने की वजह से हाईवे पर ट्रैफिक भी कुछ देर के लिए प्रभावित हो गया था.
पुलिस का कहना है कि डस्टर कार में दो लोग सवार थे और गनीमत रही की समय रहते दोनों कार से बाहर निकल गए वरना बड़ा हादसा हो सकता था. कार में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.