पलवल: डीसी नरेश नरवाल ने बुधवार को पलवल, चांट, बडोली ,अच्छेजा, हसनपुर, होडल की अनाज मंडियों का दौरा कर अनाज खरीद का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने किसानों से फसल बिक्री में आ रही परेशानियों का के बारे में भी जानकारी ली.
डीसी नरेश नरवाल ने अधिकारियों को और आढ़तियों को किसानों की सुविधा का ध्यान रखने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की फसल का एक एक दाना खरीदने के लिए प्रतिबद्ध है.
उपायुक्त नरेश नरवाल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि मंडियों में सब कुछ सही चल रहा है. उन्होंने कहा कि किसानों को मैसेज के जरिए भी फसल लाने की जानकारी दी जाएगी. ताकि किसानों को मंडी तक फसल लाने में कोई परेशानी नहीं आए.
दूसरे राज्यों से आ रही फसल के बारे में डीसी ने कहा कि दूसरे राज्यों से मंडी में फसल लाने का प्रयास करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
डीसी ने कहा कि मंडियों में सोशल डिस्टेंस का भी पालन किया जा रहा है. इस मंडी के अलावा दूसरी जगह पर भी खरीद केंद्र बनाए गए हैं. जहां पर मास्क, सैनिटाइजर की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. उन्होंने आढ़तियों और अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को मंडी के अंदर कोई भी असुविधा नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर किसानों की फसल नहीं खरीदी जाती है. तो किसान सीधा हेल्पलाइन नंबर पर भी संपर्क कर सकता है और अपना रजिस्ट्रेशन करा कर फसल बेच सकता है.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, कुल केस हुए 41