ETV Bharat / state

Youth Attacked In Palwal: पुरानी रंजिश के चलते युवक पर कुल्हाड़ी से हमला, घटना का CCTV आया सामने

Youth Attacked In Palwal: पलवल में युवक पर तेजधार हथियार से हमला करने का सीसीटीवी फुटैज सामने आया है. हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने पुरानी रंजीश के चलते युवक पर हमला किया है.

Youth Attacked With Axe In Palwal
पलवल में युवक पर जानलेवा हमला
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 2, 2023, 11:01 PM IST

युवक पर कुल्हाड़ी से हमले का सीसीटीवी

पलवल: हरियाणा में क्राइम ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. बदमाशों को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है. ताजा मामला पलवल से सामने आया है, जहां बाजार में सरेआम एक बदमाश ने युवक पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया. हमले का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. परिजनों ने इस मामले की शिकायत पुलिस को दी है. पुलिस ने पीड़ित की मां के बयान दर्ज कर नामजद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें: Palwal Crime News: किडनैप के बाद युवक की चाकू गोदकर हत्या, वारदात में शामिल 2 आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, पलवल थाना क्षेत्र के अंतर्गत लाइन पूरा मोहल्ले में एक युवक के ऊपर बदमाश ने सरेआम कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. हमले की घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हथीन गेट चौकी इंचार्ज ASI कुलदीप सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है. यह मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है.

शिकायतकर्ता ने बताया कि 31 अगस्त को शाम करीब साढ़े 6 बजे उसका बेटा दुल्लीराम लाइन पूरा चौक पर सामान लेने के लिए गया हुआ था. उसी दौरान वहां पुरानी रंजिश के चलते जेंदीपरा मोहल्ला निवासी दीपक उर्फ कल्लू कुल्हाड़ी लेकर वहां पहुंच गया. उसने आते ही बेटे के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. हमले के दौरान उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. शिकायतकर्ता ने बताया कि हमले में उसके बेटे के सिर व बाजू पर गहरी चोट आई है.

आरोपी ने युवक को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया. फिलहाल घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है. जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. युवक के माथे पर 8 टांके लगे हैं. शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी 1 सितंबर को भी उनके घर पहुंचा था. जहां आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी थी. फिलहाल पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर आरोपी दीपक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मामले में आगामी जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: पलवल में सड़क हादसा: सड़क किनारे खड़ी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, दो की मौत, करीब 12 लोग घायल

युवक पर कुल्हाड़ी से हमले का सीसीटीवी

पलवल: हरियाणा में क्राइम ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. बदमाशों को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है. ताजा मामला पलवल से सामने आया है, जहां बाजार में सरेआम एक बदमाश ने युवक पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया. हमले का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. परिजनों ने इस मामले की शिकायत पुलिस को दी है. पुलिस ने पीड़ित की मां के बयान दर्ज कर नामजद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें: Palwal Crime News: किडनैप के बाद युवक की चाकू गोदकर हत्या, वारदात में शामिल 2 आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, पलवल थाना क्षेत्र के अंतर्गत लाइन पूरा मोहल्ले में एक युवक के ऊपर बदमाश ने सरेआम कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. हमले की घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हथीन गेट चौकी इंचार्ज ASI कुलदीप सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है. यह मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है.

शिकायतकर्ता ने बताया कि 31 अगस्त को शाम करीब साढ़े 6 बजे उसका बेटा दुल्लीराम लाइन पूरा चौक पर सामान लेने के लिए गया हुआ था. उसी दौरान वहां पुरानी रंजिश के चलते जेंदीपरा मोहल्ला निवासी दीपक उर्फ कल्लू कुल्हाड़ी लेकर वहां पहुंच गया. उसने आते ही बेटे के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. हमले के दौरान उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. शिकायतकर्ता ने बताया कि हमले में उसके बेटे के सिर व बाजू पर गहरी चोट आई है.

आरोपी ने युवक को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया. फिलहाल घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है. जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. युवक के माथे पर 8 टांके लगे हैं. शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी 1 सितंबर को भी उनके घर पहुंचा था. जहां आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी थी. फिलहाल पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर आरोपी दीपक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मामले में आगामी जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: पलवल में सड़क हादसा: सड़क किनारे खड़ी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, दो की मौत, करीब 12 लोग घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.