पलवल: पलवल जिले के दो गांवों ने कोविड टीकाकरण (Palwal Covid-19 Vaccination) को शत प्रतिशत करवाकर एक मिशाल पेश की है. सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप सिंह के मुताबिक पलवल जिले में गांव चांदपुर और पारोली में 18 प्लस के सभी लोगों ने सौ प्रतिशत टीकाकरण करवा लिया है.
पलवल जिला सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप सिहं ने बताया कि कोरोना महामारी के इस दौर में वैक्सीन का बहुत ही महत्व है. प्राथमिक चिकित्सा केंद्र अल्लीका के अंतर्गत आने वाले गांव चांदपुर और पारोली में 18 से ऊपर सभी ग्रामवासियों ने टीकाकरण अभियान में बढ़ चढक़र भाग लिया जो कि पूरे जिले के लिए मिसाल है. यह लोगों को प्रेरित करता है कि टीकाकरण में बढ़-चढक़र भाग लें और अपना टीकाकरण जरूर करवाएं.
इन गांवों में ऐसे हुआ टीकाकरण सफल
सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप सिहं ने बताया कि टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में स्थानीय नेताओं, सामाजिक संस्थाओं, ग्राम पंचायतों का पूरा सहयोग रहा है. जिले में तैनात आशा वर्कर और आंगनवाडी कार्यकर्ताओं ने अपना ध्यैय मानते हुए वैक्सीनेशन के कार्य में बढ़ चढ़कर भाग लिया. ऐसे उदाहरण बाकी क्षेत्रों के लिए भी प्रेरणादायक हैं जहां लोग वैक्सीन लगवाने से डर रहे हैं.
ये पढ़ें- कोरोना टीकाकरण में गुरुग्राम बना रोल मॉडल, जानें जिला स्वास्थ्य विभाग ने कैसे हासिल किया मुकाम
आपको बता दें कि जिला पलवल में अभी तक 2 लाख 70 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप सिहं का दावा है कि जल्द ही तीन लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का आंकड़ा पार कर लिया जाएगा.