पलवल: जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर तेज रफ्तार डंपर ने बुलेट सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी. जिसमे एक युवक की मौत (road accident in palwal) हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम और घायलों को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया. साथ ही गदपुरी थाना पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई की शिकायत पर डंपर के अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस जांच अधिकारी विकास ने बताया कि पृथला गांव निवासी दिगम्बर ने शिकायत दर्ज कराई है कि 28 नवम्बर की शाम 6 बजे वह पृथला मोड़ पर अपने साथी का इंतजार कर रहा था. उसी दौरान दूधौला की तरफ से एक तेज रफ्तार डंपर आया और उसे एक बुलेट बाइक पर सवार तीन युवकों को टक्कर (Palwal accident) मार दी.
ये भी पढ़ें- नए वेरिएंट का खतरा! चंडीगढ़ में दक्षिण अफ्रीका से आया व्यक्ति मिला कोरोना पॉजिटिव
दुर्घटना के बाद आरोपी चालक डंपर सहित मौके से फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शी ने मौके पर जाकर देखा तो उसके ताऊ का लड़का योगेश बुरी तरह कुचला हुआ पड़ा था और मौके पर उसकी मौत हो चुकी थी. वहीं गांव निवासी दो युवक सोनू व अजय गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पुलिस ने मृतक के परिजन की शिकायत के आधार पर आरोपी डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP