पलवल: आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद अपने विवाद बयानों के लिए जाने जाते हैं. फिर चाहे उनका हरियाणा सरकार पर 20 लाख रुपये में कुकर्म कराने वाला बयान हो या फिर बीजेपी सरकार पर चुनाव जीतने के लिए कोठे खुलवाने का आरोप हो. अब एक बार फिर नवीन जयहिंद ने विवादित बयान दिया.
'मर गया ब्राह्मणों का जमीर'
पलवल विधानसभा में आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट की घोषणा करने पहुंचे नवीन जयहिंद से जब सीएम मनोहर लाल के गर्दन काटने वाले बयान पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि टिकट की चाह में ब्राह्मणों का जमीर मर गया है. उनके खून का पानी हो रहा है. जयहिंद ने कहा कि जो ब्राह्मण भगवान परशुराम की जय बोलते हैं. वो खड़े होकर सीएम को फरसा उठाते नहीं देख सकते हैं.
'सीएम नहीं मेरे हाथ में होता फरसा'
नवीन जयहिंद ने कहा कि अगर वहां कोई सच्चा ब्राह्मण होता तो सीएम गाड़ी के नीचे या फिर ब्राह्मण गाड़ी के नीचे होता. वहीं जब नवीन जयहिंद से पूछा गया कि अगर जयहिंद वहां होते तो वो क्या करते ? इस पर जयहिंद ने कहा कि तब फरसा सीएम के हाथ में नहीं उनके हाथ में होता.
ये भी पढ़िए: नवरात्रि में बीजेपी करेगी उम्मीदवारों का ऐलान, अनिल जैन ने दिए बड़े संकेत
कुलदीप कौशिक होंगे पलवल सीट से आप उम्मीदवार
बता दें कि नवीन जयहिंद पलवल में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने आए थे. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष कुलदीप कौशिक को पलवल विधानसभा क्षेत्र से टिकट देने की घोषणा भी की.