पलवल: कोरोना काल के चलते जहां हर कोई त्रस्त है, लोगों के सामने खाने के भी लाले पड़ गए हैं. वहीं ऐसी आपदा के समय में नारायण सेवा संस्थान उदयपुर ने आगे बढ़कर उन लोगों का सहयोग करने का संकल्प लिया है जोकि मेहनत मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का जैसे-तैसे पालन पोषण कर रहे हैं. जिनके सामने कोरोना जैसी महामारी के चलती रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया.
नारायण सेवा संस्थान द्वारा नारायण गरीब परिवार राशन योजना के तहत ऐसे करीब 83 परिवार को हर माह निःशुल्क सूखा राशन वितरित किया जा रहा है. नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के फील्ड प्रभारी मुकेश शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते दो वक्त की रोटी के लिए मेहनत मजदूरी कर अपना व अपने परिवार का पेट पालने वाले लोग जिनके सामने कोरोना काल में रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है उनके लिए उनकी संस्था ने आगे आकर अपनी भूमिका निभानी शुरू कर दी है.
इसी कड़ी में आज उन्होंने दूसरी बार पलवल की जाट धर्मशाला में करीब 83 परिवार को निःशुल्क सूखा राशन वितरित कर समाज सेवा का उदाहरण पेश किया. इन परिवारों को उनकी संस्था के द्वारा हर माह नारायण गरीब परिवार राशन योजना के तहत निःशुल्क सूखा राशन वितरित किया जाएगा ताकि कोई व्यक्ति इस कोरोना जैसी महामारी में घर पर भूखा ना रहे.
ये भी पढ़ें- भिवानी: आशा वर्कर्स ने अपनी मांगों को लेकर सांसद के घर का किया घेराव
कोरोना काल में कई लोगों को खाने के लिए खाना नहीं मिल रहा. वहीं ऐसे हालात में ये लोग इस कोरोना काल को इतने दिन चलने के बाद भी लोग गरीब लोगों को निशुल्क राशन वितरित कर रहे हैं ये काबिले तारीफ काम है. इन लोगों के इसी काम को लेकर जिले में जगह इनकी प्रशंसा की जा रही है.