पलवल: शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर पलवल नगर आयुक्त मोनिका गुप्ता ने पार्षदों, अधिकारियों, ठेकेदारों और समाजसेवियों संग बैठक की. जिसमें गंदगी के कारण जाने गए, साथ ही समस्या के निवारण की रूपरेखा बनाई गई.
इस मौके पर नगर परिषद की चेयरपर्सन इंदु भारद्वाज भी मौजूद रहीं. अपने-अपने वार्डों की सफाई व्यवस्था से नाराज पार्षदों ने मीटिंग में अपना गुस्सा जाहिर किया. आरोप लगाया कि शहर से बिना ढके कूढ़ा उठाया जाता है, जो रास्ते में ही बिखरता जाता है. साथ ही खाली प्लॉटों में पड़े कूढ़े से दुर्गन्ध भी फैलती है.
मीटिंग में सफाई व्यवस्था और पानी निकासी की समस्या से नाराज पार्षदों ने नगर आयुक्त से खूब शिकायत की. उनका कहना था की शहर से जो ट्रॉली कूढ़ा उठाकर ले जाती हैं, उनमें कूढ़ा ढका नहीं होने से रास्ते में ही कूढ़ा बिखरता जाता है. हालांकि इस दौरान कुछ पार्षद अपने वार्ड की सफाई व्यवस्था से थोड़ा बहुत संतुष्ट दिखाई दिए.
ये भी पढ़िए: चरखी दादरी: सड़क किनारे मिली सरकारी दवाइयां, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
वहीं इस बारे में नगर आयुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि उनका उद्देश्य है कि पलवल शहर को साफ और स्वच्छ बनाया जाए. शहर से कूड़े के ढेरों को खत्म किया जाए और नगर परिषद के वाहनों के माध्यम से हर एक घर से रोजाना कूड़ा उठाना सुनिश्चित हो, ताकि लोग गलियों के नुक्कड़ पर कूड़ा न फैंकें.