पलवल: जिले में बालक- बालिकाओं की शिक्षा में निरंतरता के लिए प्राइमरी और मिडिल स्कूल के शिक्षकों द्वारा स्कूल से संबंधित क्षेत्रों में मोहल्ला पाठशालाओं का संचालन शुरू हो रहा है. ये जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल ने पत्रकारवार्ता के दौरान दी.
जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल ने बताया कि केयर इंडिया के अश्विनी बाजपेयी व गुणनिधि मालिक के साथ जिले के आठवीं तक के विद्यालयों से जुड़े गांवों व मोहल्लों में ये मोहल्ला स्कूल चलाया जाएगा. जिसमें 10 से 12 बच्चों के साथ मोहल्लों में उपयुक्त स्थानों पर उसी मोहल्ले के शिक्षा- दूत (वालेंटियर) के द्वारा 2 घंटे के लिए पठन पाठन का काम कोविड सुरक्षा के दिशा निर्देशों के साथ शुरू होगा.
जिला शिक्षा अधिकारी ने इस योजना को कार्य रूप देते हुए बताया कि इस कार्य की शुरुआत सभी ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारियों सहित राज्य परियोजना निदेशक से होने वाली वीडियो कांफ्रेंसिंग में संकुल समन्वयकों के प्रशिक्षण की तारीख तय करके होगी. इसके बाद अपने क्लस्टर के शिक्षकों को संकुल संसाधन केंद्र समन्वयक शरुआती प्रशिक्षण दे कर शिक्षा दूत की पहचान और मोहल्ला पाठशालाओं को खोलने का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा.
उन्होंने कहा कि कम आयु के छात्र - छात्राओं की शिक्षा को कोविड के इस काल मे निरंतरता प्रदान करने के लिए ये कोशिश अत्यंत उपयोगी रहेगी.
ये भी पढ़ें: नवरात्रों से दीपावली तक सिरसा के बाजारों में 4 पहिया वाहनों की एंट्री बंद