पलवल: विधायक दीपक मंगला ने गांव कमरावली की महिला सरपंच को सरकार द्वारा दी गयी स्कूटी भेंट दी. इस मौके पर विधायक के आवास पर मिठाइयां बांटी गई. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पंचायती राज संस्थाओं की महिला प्रतिनिधियों को तोहफा देते हुए कहा था कि जिन्होंने अपने वार्ड एवं गांवों के विकास का काम किया है, उन सभी जन प्रतिनिधियों को राज्य सरकार की ओर से एक-एक स्कूटी दी जाएगी.
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ये घोषणा जींद में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौक पर की थी. दुष्यंत चौटाला ने स्वतंत्रता दिवस पर इस कार्य की शुरुआत गुरुग्राम से की और महिला प्रतिनिधियों को स्कूटी बांटी.
इस पर विधायक दीपक मंगला ने कहा कि सरकार ने 100 स्कूटी प्रदेश में बांटी हैं, जिनमें पलवल क्षेत्र के गांव कमरावली की महिला सरपंच आशा देवी को भी स्कूटी मिली है. इससे महिला सरपंचों के काम करने में तेजी आएगी. इससे प्रदेश के विकास को गति मिलेगी.
ये भी पढ़ें:-एसवाईएल पर पंजाब ने फंसाया नया पेंच, कैप्टन अमरिंदर बोले यमुना का पानी भी किया जाए शामिल
वहीं महिला सरपंच आशा देवी ने कहा कि स्कूटी मिलने से उनको किसी काम के लिए किसी दूसरे के आसत्तू नहीं रहना होगा. जब भी कोई काम होगा वो खुद जाकर समय से कर लेंगी. स्कूटी मिलने पर उन्होंने सरकार का धन्यवाद भी किया.