ETV Bharat / state

सहायक निर्वाचन अधिकारी से बदसलूकी, दी जान से मारने की धमकी

सहायक निर्वाचन अधिकारी के साथ एक शख्स ने बदसलूकी की है. एक मामले में मन चाहा दबाव नहीं बना पाने की वजह से आरोपी गाली गलौज पर उतर आया. यहां तक की उसने सहायक निर्वाचन अधिकारी को जान से मारने की धमकी तक दे डाली.

author img

By

Published : May 9, 2019, 9:36 PM IST

सहायक निर्वाचन अधिकारी से बदसलूकी

पलवल: हथीन के सहायक निर्वाचन अधिकारी वकील अहमद के साथ एक शख्स ने ना सिर्फ बदसलूकी की बल्कि उन्हें चुनाव के बाद जान से मारने की धमकी भी दी. मामले में पुलिस ने रुपडा के निवासी सरीफ के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

सहायक निर्वाचन अधिकारी से बदसलूकी

सहायक निर्वाचन अधिकारी वकील अहमद ने बताया कि वोट शिफ्टिंग के एक मामले में सरीफ नाम का शख्स उन पर गलत दबाव बना रहा था, लेकिन जब वो नहीं माने तो एक दिन आरोपी उनसे साथ बदसलूकी करने लगा. सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वो शेव कराने दुकान पर गए थे. इस दौरान आरोपी वहां आ गया और उनके साथ गाली गलौज करने लगा. उन्होंने आरोपी को समझाने की कोशिश की, लेकिन मानने की जगह आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दे डाली .

पुलिस ने सहायक निर्वाचन अधिकारी वकील अहमद की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

पलवल: हथीन के सहायक निर्वाचन अधिकारी वकील अहमद के साथ एक शख्स ने ना सिर्फ बदसलूकी की बल्कि उन्हें चुनाव के बाद जान से मारने की धमकी भी दी. मामले में पुलिस ने रुपडा के निवासी सरीफ के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

सहायक निर्वाचन अधिकारी से बदसलूकी

सहायक निर्वाचन अधिकारी वकील अहमद ने बताया कि वोट शिफ्टिंग के एक मामले में सरीफ नाम का शख्स उन पर गलत दबाव बना रहा था, लेकिन जब वो नहीं माने तो एक दिन आरोपी उनसे साथ बदसलूकी करने लगा. सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वो शेव कराने दुकान पर गए थे. इस दौरान आरोपी वहां आ गया और उनके साथ गाली गलौज करने लगा. उन्होंने आरोपी को समझाने की कोशिश की, लेकिन मानने की जगह आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दे डाली .

पुलिस ने सहायक निर्वाचन अधिकारी वकील अहमद की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.



dinesh kumar <adinesh.sehrawat3@gmail.com>
Date: Thu, May 9, 2019 
Subject: 09_05_PALWAL_SDM SE BADSLUKI_DINESH KUMAR

Download link
https://we.tl/t-JI9r85mIaB



एंकर == हथीन सीआईए पुलिस की नाक के नीचे एक व्यक्ति ने सहायक निर्वाचन अधिकारी वकील अहमद के साथ बदसलूकी व जान से मारने की धमकी दी।
वोटर शिफ्ंिटग की शिकायत पर दबाव बनाने को लेकर की गई इस अभद्रता को लेकर रुपडाका निवासी तालिब पुत्र सरीफ के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।



वीओ ===बीजेपी राज में अब तो अधिकार्यो को भी जान  से मारने की धमकी मिलने लगी हे ताजा  मामला हथीन का हे,हथीन  सीआईए पुलिस की नाक के नीचे एक व्यक्ति ने सहायक निर्वाचन अधिकारी वकील अहमद के साथ बदसलूकी व जान से मारने की धमकी दी।
वोटर शिफ्ंिटग की शिकायत पर दबाव बनाने को लेकर की गई इस अभद्रता को लेकर रुपडाका निवासी तालिब पुत्र सरीफ के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। सहायक निर्वाचन अधिकारी वकील अहमद का कहना है कि शांति पूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए ऐसे लोगों का चुनाव के दिन बाहर रहना ठीक नहीं। ऐसे किस्म के लोग चुनाव में बाधा पहुंचा सकते हैं।
सहायक निर्वाचक अधिकारी वकील अहमद ने बताया कि बृहस्पतिवार को खंड कार्यालय में चुनाव कार्य को संपन्न कराने के लिए कार्य में जुटे हुए थे। थोड़ा समय निकालकर वह समीप नाई की दुकान पर शेव कराने गए हुए थे। तभी रुपड़ाका निवासी तालिब पुत्र शरीफ ने अपनी पूर्व की शिकायत के बारे में पूछताछ करने वहां आया। इस शिकायत के  बारे में उन्होंने पूरी जानकारी शिकायतकर्ता को सांझा की। आरोप है कि इसी दौरान तालिब गर्म हो गए। आरोप है कि तालिब ने  एसडीएम (सहायक निर्वाचक अधिकारी) से कहासुनी शुरू कर दी। इतना ही नहीं तालिब ने चुनाव के बाद एसडीएम को देख लेने तथा जान से मारने की धमकी तक दे डाली। मामले को लेकर एसडीएम ने तालिब के खिलाफ पुलिस में लिखित शिकायत कर मामले दर्ज करने को कहा है। एसडीएम की तरफ से मामले की लिखित शिकायत कर आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए कहा गया है। सहायक निर्वाचक अधिकारी वकील अहमद ने बताया कि शिकायतकर्ता शिकायत में गलत दबाव बना रहा था। उन्होंने शिकायत के आधार पर दो बार तहसीलदार को मौके पर भेज कर मामले का निपटारा कर दिया। लेकिन वह अपने मनमाफिक शिकायत का निपटारा नहीं करने से नाराज था। ऐसे लोग चुनाव के दिन गांव में शांति को भंग कर सकते हैं। बता दें कि जहां पर एसडीएम के साथ यह घटना घटी वह दुकान पुलिस के एवीटी स्टाफ से दस मीटर की दूरी पर है। वहीं आरोपित तालिब का कहना है कि उन्होंने वोटों को लेकर अपनी शिकायत दर्ज कराई थी, वे शिकायत के बारे में जानकारी मांग रहे थे। उनके खिलाफ की गई कार्रवाई को उन्होंने गलत बताया है। वहीं जांच अधिकारी थाना प्रभारी जय राम का कहना है कि सहायक निर्वाचक अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपित को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा।


बाईट ====सहायक निर्वाचन अधिकारी वकील अहमद
---


--
Thanks & Regards
sukhdev tewatia
mob:-9813783278
palwal


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.