पलवल: हथीन के सहायक निर्वाचन अधिकारी वकील अहमद के साथ एक शख्स ने ना सिर्फ बदसलूकी की बल्कि उन्हें चुनाव के बाद जान से मारने की धमकी भी दी. मामले में पुलिस ने रुपडा के निवासी सरीफ के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
सहायक निर्वाचन अधिकारी वकील अहमद ने बताया कि वोट शिफ्टिंग के एक मामले में सरीफ नाम का शख्स उन पर गलत दबाव बना रहा था, लेकिन जब वो नहीं माने तो एक दिन आरोपी उनसे साथ बदसलूकी करने लगा. सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वो शेव कराने दुकान पर गए थे. इस दौरान आरोपी वहां आ गया और उनके साथ गाली गलौज करने लगा. उन्होंने आरोपी को समझाने की कोशिश की, लेकिन मानने की जगह आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दे डाली .
पुलिस ने सहायक निर्वाचन अधिकारी वकील अहमद की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.