पलवल: हाथरस हत्याकांड के खिलाफ बहुजन मुक्ति पार्टी के जिला कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान बैठक का आयोजन प्रदेश कार्य समिति सदस्य देवी दयाल सैनी द्वारा किया गया. बैठक में महिला सुरक्षा से संबंधित अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई.
बैठक को संबोधित करते हुए देवी दयाल सैनी ने कहा कि हाथरस हत्याकांड का मुख्य कारण जातिय व्यवस्था है. क्योंकि जो अपने आप को उच्च कहने वाले लोग हैं. वो दलित वर्ग की बेटियों को इंसान ही नहीं समझते है. उनके साथ इस प्रकार की घिनौनी वारदातों को अंजाम देने से नहीं चुकते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को जातिए व्यवस्था को समाप्त कर मानवता और सामाजिक न्याय को बढ़ावा देना चाहिए.
बता दें कि देशभर में हाथरस हत्याकांड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. लोगों की मांग है कि हाथरस हत्याकांड के दोषियों को फांसी की सजा दी जाए. ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके.
ये भी पढ़ें: सामने आई सपना चौधरी के लाडले की पहली फोटो, यहां देखिए पहली झलक