पलवल: शहर में हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो (palwal fight video viral) रहा है. जिसमें दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी चल रही हैं. दरअसल ये वायरल वीडियो आल्हापुर गांव का है. जहां मामूली सी बात को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए और देखते ही देखते झगड़े ने विकराल रूप ले लिया. इस झगड़े में दोनों पक्षों के दर्जनभर लोग घायल हो गए. जिसके बाद सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया.
वहीं मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर दोनों पक्षों के दो दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. जांच अधिकारी एसआई सुरेंद्र राठी ने बताया कि 12 नवंबर को आल्हापुर गांव में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया.
ये भी पढ़ें- सोनीपत में चरित्र पर शक के चलते पति ने की पत्नी की हत्या, कैंची से किए 30 वार
झगड़े के दौरान दोनों तरफ से लाठी-डंडे व कुल्हाड़ी से हमला करने की बात सामने आ रही है. इस दौरान दोनों तरफ से दर्जनभर लोग घायल हो गए, जिनका उपचार चल रहा है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से उन्हें शिकायत प्राप्त हुई. जिसके आधार पर दोनों पक्षों के करीब दो दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP