ETV Bharat / state

पलवल में करण दलाल पर बरसे मुख्यमंत्री, कहा- दलाल को रास्ते से हटाना पुण्य का काम - हरियाणा विधानसभा चुनाव

मुख्यमंत्री ने करण दलाल को निशाने पर लेते हुए कहा कि पलवल जिले की जनता करण दलाल से त्रस्त है. उन्होंने कहा कि पलवल के लोग थाना, तहसील के भय से बाहर निकलेंगे और मंगला आपके लिए दिन-रात एक करके काम करेंगे.

पलवल में करण दलाल पर बरसे मुख्यमंत्री
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 10:49 PM IST

पलवलः बीजेपी उम्मीदवार दीपक मंगला के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पलवल में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पलवल से कांग्रेसी उम्मीदवार करण सिंह दलाल पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पलवल की जनता भारी मतों से दीपक मंगला को वोट देकर विजयी बनाएं जिससे करन दलाल को रास्ते से हटाया जाएगा. सीएम ने कहा कि करण दलाल को रास्ते से हटाना बहुत बड़ा पुण्य होगा.

दीपक मंगला के लिए वोटिंग अपील
मुख्यमंत्री ने करण दलाल को निशाने पर लेते हुए कहा कि पलवल जिले की जनता करण दलाल से त्रस्त है. उन्होंने कहा कि पलवल के लोग थाना, तहसील के भय से बाहर निकलेंगे और मंगला आपके लिए दिन-रात एक करके काम करेंगे. सीएम ने दावा करते हुए कहा कि अगर दीपक मंगला यहां से जीतते हैं तो 75 प्लस का अभियान पूरा होगा. इस मौके पर पूर्व विधायक और बीजेपी नेता सुभाष चौधरी ने कहा कि अगर करण दलाल किसी की ओर उंगली उठाता है या धमकाता है तो वो अपना हाथ कटवाने के लिए तैयार रहे.

पलवल में करण दलाल पर बरसे मुख्यमंत्री

करण दलाल हैं 'दलाल'!
विपक्ष पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का काम किया है. जो लोग पूर्व की सरकारों में हफ्ते, मंथलिया, फिरौतियां लेने का काम करते थे हमने उनपर कारवाई करने का काम किया है. सीएम ने कहा कि हमने ऐसे लोगों को पकड़कर जेल में डालने का काम किया है. जिससे अब सफेद कुरते पजामा वाले दलाली करने वाले नहीं मिलते हैं. सीएम ने कहा कि हमने दलालों पर रोक लगाने की बात कही तो करण दलाल को लगा हम उनको बोल रहे हैं. ऐसे में करण दलाल नाराज होते हैं कि हमारा नाम ले लिया लेकिन हमने उनको कुछ नहीं कहा.

जीत का दावा
मुख्यमंत्री ने कहा कि कई लोग कमीशन से ठीक ठाक ढंग से अपना काम करते हैं, जिन्हें कमीशन एजेंट कहते हैं. दलाली करते हैं हम उनके खिलाफ नहीं हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो कमीशन पर दलाली करते हैं, वो लीगल काम है. सीएम ने कहा कि अब पलवल की जनता जान चुकी है. उन्होंने कहा कि पलवल की जनता को विकास की राह चाहिए जो बीजेपी उन्हें दिखाएगी. सीएम ने कहा कि बीजेपी के 75 पार के नारे को पूरा करने में पलवल की जनता उनके साथ है.

ये भी पढ़ेंः फेसबुक पर EVM की फोटो डालने पर AAP सचिव गिरफ्तार, नाराज जयहिंद फरसा लेकर पहुंचे थाने

पलवलः बीजेपी उम्मीदवार दीपक मंगला के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पलवल में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पलवल से कांग्रेसी उम्मीदवार करण सिंह दलाल पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पलवल की जनता भारी मतों से दीपक मंगला को वोट देकर विजयी बनाएं जिससे करन दलाल को रास्ते से हटाया जाएगा. सीएम ने कहा कि करण दलाल को रास्ते से हटाना बहुत बड़ा पुण्य होगा.

दीपक मंगला के लिए वोटिंग अपील
मुख्यमंत्री ने करण दलाल को निशाने पर लेते हुए कहा कि पलवल जिले की जनता करण दलाल से त्रस्त है. उन्होंने कहा कि पलवल के लोग थाना, तहसील के भय से बाहर निकलेंगे और मंगला आपके लिए दिन-रात एक करके काम करेंगे. सीएम ने दावा करते हुए कहा कि अगर दीपक मंगला यहां से जीतते हैं तो 75 प्लस का अभियान पूरा होगा. इस मौके पर पूर्व विधायक और बीजेपी नेता सुभाष चौधरी ने कहा कि अगर करण दलाल किसी की ओर उंगली उठाता है या धमकाता है तो वो अपना हाथ कटवाने के लिए तैयार रहे.

पलवल में करण दलाल पर बरसे मुख्यमंत्री

करण दलाल हैं 'दलाल'!
विपक्ष पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का काम किया है. जो लोग पूर्व की सरकारों में हफ्ते, मंथलिया, फिरौतियां लेने का काम करते थे हमने उनपर कारवाई करने का काम किया है. सीएम ने कहा कि हमने ऐसे लोगों को पकड़कर जेल में डालने का काम किया है. जिससे अब सफेद कुरते पजामा वाले दलाली करने वाले नहीं मिलते हैं. सीएम ने कहा कि हमने दलालों पर रोक लगाने की बात कही तो करण दलाल को लगा हम उनको बोल रहे हैं. ऐसे में करण दलाल नाराज होते हैं कि हमारा नाम ले लिया लेकिन हमने उनको कुछ नहीं कहा.

जीत का दावा
मुख्यमंत्री ने कहा कि कई लोग कमीशन से ठीक ठाक ढंग से अपना काम करते हैं, जिन्हें कमीशन एजेंट कहते हैं. दलाली करते हैं हम उनके खिलाफ नहीं हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो कमीशन पर दलाली करते हैं, वो लीगल काम है. सीएम ने कहा कि अब पलवल की जनता जान चुकी है. उन्होंने कहा कि पलवल की जनता को विकास की राह चाहिए जो बीजेपी उन्हें दिखाएगी. सीएम ने कहा कि बीजेपी के 75 पार के नारे को पूरा करने में पलवल की जनता उनके साथ है.

ये भी पढ़ेंः फेसबुक पर EVM की फोटो डालने पर AAP सचिव गिरफ्तार, नाराज जयहिंद फरसा लेकर पहुंचे थाने

Intro:एंकर- पलवल में भाजपा प्रत्याशी दीपक मंगला के लिये जनसभा करने पलवल पहुंचे सीएम मनोहर लाल ने लोगों को संबोधित करते हुए दीपक मंगला के लिये वोट देने की अपील की। उन्होने कहा कि आपका एक वोट तीन जगह जायेगा वो वोट मोदी जी को मिलेगा, मनोहरलाल को भी मिलेगा और दीपक मंगला को भी मिलेगा। इस लिये भारी मतो से दीपक मंगला को वोट देकर विजयी बनायें इससे करन सिंह दलाल को रास्ते से हटाया जायेगा जो बहुत बड़ा पुण्य होगा। क्योंकी आपके वोट से पलवल जिले की जनता जो करन सिंह दलाल से त्रस्त है थाने , तहशील के भय से बाहर निकलेगी और मंगला आपके दिन रात एक करके आपके लिये काम करेंगे। यदि दीपक मंगला यहां से जीतते है तो 75 प्लस का अभियान पूरा होगा। इस मौके पर पूर्व विधायक व भाजपा नेता सुभाष चौधरी के विगडे बोल भी सुनाई दिये उन्होने कहा कि यदि करन सिंह दलाल किसी की ओर उंगली उठाता है या धमकाता है तो वह अपना हाथ कटवाने के लिये तैयार रहे।Body:

विओ- पलवल में भाजपा प्रत्याशी दीपक मंगला के लिये वोट मांगने पलवल पहुंचे सीएम मनोहरलाल ने जनसभा को संबोधित करते ुहए कहा कि हमने भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का काम किया है। जो लोग पूर्व की सरकारों में हफ्ते , मंथलिया, फिरौतिया लेने का काम करते थे हमने उनपर कारवाई करने का काम किया है लेकिन अभी भी ऐसी घटना सुनने को मिलती हैं। लेकिन हमने ऐसे लोगों को पकड़कर जेल में डालने का काम किया है। ऐसे कारनामे दबंर्ग और बदमाशी के अब नहीं चंलेगे। अब सफेद कुरते पजामा वाले दलाली करने वाले नहीं मिलते हैं। जो सरकारी लाभ दिलाने की बात किया करते थे दलाल होते थे इससे पलवल के दलाल नाराज होते हैं कि हमारा नाम ले लिया उनका इसारा पलवल से कांग्रेस विधायक करण सिंह दलाल की ओर था। हमारा इसारा तो कमीशन खाने वाले दलालों की ओर था। कई लोग कमीशन से ठीक ठाक ढंग से अपना काम करते हैं जिन्हे कमीशन एजेंट कहते हैं दलाली करते हैं हम उनके खिलाफ नहीं हैं। जो कमीशन पर दलाली करते हैं वो लीगत काम है। यानि सीएम ने कमीशन पर दलाली करने वाले की लीगल ठहराया। इस मौके पर सीएम नेकहा कि आपका एक वोट तीन जगह जायेगा वो वोट मोदी जी को मिलेगा, मनोहरलाल को भी मिलेगा और दीपक मंगला को भी मिलेगा। इस लिये भारी मतो से दीपक मंगला को वोट देकर विजयी बनायें इससे करन सिंह दलाल को रास्ते से हटाया जायेगा जो बहुत बड़ा पुण्य होगा। क्योंकी आपके वोट से पलवल जिले की जनता जो करन सिंह दलाल से त्रस्त है थाने , तहशील के भय से बाहर निकलेगी और मंगला आपके दिन रात एक करके आपके लिये काम करेंगे। यदि दीपक मंगला यहां से जीतते है तो 75 प्लस का अभियान पूरा होगा। इस मौके पर पूर्व विधायक व भाजपा नेता सुभाष चौधरी के विगडे बोल भी सुनाई दिये उन्होने कहा कि यदि करन सिंह दलाल किसी की ओर उंगली उठाता है या धमकाता है तो वह अपना हाथ कटवाने के लिये तैयार रहे।

स्पीच- सुभाष चौधरी, पूर्व विधायक व भाजपा नेता, फाइल-3
स्पीच- सीएम मनोहर लाल , फाइल चार में Conclusion:hr_pal_01_cm_jan_sabha_vis_byt_hrc_10002
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.