ETV Bharat / state

अनुच्छेद 370 को लेकर पूर्व सीएम हुड्डा पर मुख्यमंत्री का तंज, 'हुड्डा हैं मौसमी देशभक्त' - manohar lal khattar kissan sammelan palwal

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा है. जानिए मुख्यमंत्री ने हुड्डा से क्या सवाल किया है.

अनुच्छेद 370 को लेकर हुड्डा पर मुख्यमंत्री का तंज
author img

By

Published : Sep 29, 2019, 12:04 AM IST

पलवलः हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घंटी बज चुकी है और सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने स्तर पर चुनाव प्रचार शुरू भी कर दिए हैं. इसी बीच राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप का खेल भी शुरू हो गया है. कांग्रेस के बाद अब बीजेपी ने भी कांग्रेसियों पर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भूपेंद्र हुड्डा से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर सवाल किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हुड्डा जम्मू कश्मीर पर लिए गए सरकार के फैसले पर अपनी राय स्पष्ट करें.

अनुच्छेद 370 को लेकर हुड्डा पर मुख्यमंत्री का तंज

370 पर हुड्डा को घेरा
सीएम मनोहर लाल ने अनुच्छेद 370 हटाने पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ गिरगटी लोग इस देश के अंदर हैं जो गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं. मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा कुछ दिनों पहले तक पार्टी लाइन से हटकर 370 हटाने का समर्थन करते थे, लेकिन आज जब वे पार्टी के सीएलपी लीडर हैं तो उनकी बोलती बंद है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाकर पीएम नरेंद्र मोदी ने 70 सालों का काम 70 दिन में पूरा कर दिया. उन्होंने कहा कि इस मामले में हुड्डा अपनी एक स्पष्ट राय दें.

'हुड्डा है मौसमी देशभक्त'
सीएम ने कहा कि कांग्रस के सीएलपी लीडर भूपेंद्र हुड्डा पार्टी के शीर्ष नेताओं से पूछकर बताऐं कि उन्होंने अनुच्छेद 370 को क्यों नहीं हटाया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने देश के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि हुड्डा जैसे लोग मौसमी देशभक्त होते हैं. सीएम ने कहा कि जम्मू एंड कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 ए को हटाने के फैसले के बाद से देश में एक भी आतंकवादी घटनाऐं नहीं हुई है.

पलवल में मौजूद थे सीएम
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 28 सितंबर शनिवार को पलवल में मौजूद थे. यहां उन्होंने बहीन स्थित दादा कान्हा गौशाला में आयोजित किसान सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस दौरान सीएम ने किसानों को एक बड़ा वादा किया. सीएम ने किसानों का फसली लोन डबल करने का वादा किया है. इस अवसर पर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ेंः विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, शुरू किया 'पहले रिपोर्ट फिर वोट' अभियान

पलवलः हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घंटी बज चुकी है और सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने स्तर पर चुनाव प्रचार शुरू भी कर दिए हैं. इसी बीच राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप का खेल भी शुरू हो गया है. कांग्रेस के बाद अब बीजेपी ने भी कांग्रेसियों पर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भूपेंद्र हुड्डा से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर सवाल किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हुड्डा जम्मू कश्मीर पर लिए गए सरकार के फैसले पर अपनी राय स्पष्ट करें.

अनुच्छेद 370 को लेकर हुड्डा पर मुख्यमंत्री का तंज

370 पर हुड्डा को घेरा
सीएम मनोहर लाल ने अनुच्छेद 370 हटाने पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ गिरगटी लोग इस देश के अंदर हैं जो गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं. मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा कुछ दिनों पहले तक पार्टी लाइन से हटकर 370 हटाने का समर्थन करते थे, लेकिन आज जब वे पार्टी के सीएलपी लीडर हैं तो उनकी बोलती बंद है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाकर पीएम नरेंद्र मोदी ने 70 सालों का काम 70 दिन में पूरा कर दिया. उन्होंने कहा कि इस मामले में हुड्डा अपनी एक स्पष्ट राय दें.

'हुड्डा है मौसमी देशभक्त'
सीएम ने कहा कि कांग्रस के सीएलपी लीडर भूपेंद्र हुड्डा पार्टी के शीर्ष नेताओं से पूछकर बताऐं कि उन्होंने अनुच्छेद 370 को क्यों नहीं हटाया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने देश के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि हुड्डा जैसे लोग मौसमी देशभक्त होते हैं. सीएम ने कहा कि जम्मू एंड कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 ए को हटाने के फैसले के बाद से देश में एक भी आतंकवादी घटनाऐं नहीं हुई है.

पलवल में मौजूद थे सीएम
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 28 सितंबर शनिवार को पलवल में मौजूद थे. यहां उन्होंने बहीन स्थित दादा कान्हा गौशाला में आयोजित किसान सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस दौरान सीएम ने किसानों को एक बड़ा वादा किया. सीएम ने किसानों का फसली लोन डबल करने का वादा किया है. इस अवसर पर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ेंः विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, शुरू किया 'पहले रिपोर्ट फिर वोट' अभियान

Intro:एंकर : पलवल, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि किसान प्रदेश के विकास की धुरी है। प्रदेश की 70 प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्भर है, यदि प्रदेश का किसान खुशहाल होगा तो हरियाणा प्रदेश भी विकास में आगे बढेगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि भाजपा सरकार किसान हितैषी सरकार है और केंद्र सरकार व राज्य सरकार ने किसानों के हित के लिए अनेक योजनाऐं बनाई है। भाजपा ने चुनावी घोषणा पत्र में किसानों के हित में बनाई गई फसली ऋण योजनाओं को शामिल किया है। सत्ता में आने के बाद दोनों योजनाओं को लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार को पलवल जिले के गांव बहीन स्थित दादा कान्हा गौशाला में जिला स्तरीय किसान सम्मेलन में किसानों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर भी मौजूद थे।

Body:वीओं : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अमर शहीद दादा कान्हा और शहीदे आजम भगत सिहं को श्रद्घासुमन अर्पित करते हुए कहा कि शहीदों से हमें जीवन भर प्रेरणा मिलती रहती है। अमर शहीद दादा कान्हा और शहीदे आजम भगत सिहं ने देश व समाज के लिए अपने जीवन का बलिदान दे दिया। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कहा कि देश के ऊपर कई खतरे मंडराऐं हुए थे लेकिन भाजपा की सरकार ने एक एक खतरे का सफाया कर दिया। जम्मू एंड कश्मीर से धारा 370 व 35 ए हटने के बाद देश में एक भी आतंकवादी घटनाऐं नहीं हुई है। पुलवामा की घटना इतिहास बनकर रह गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने धारा 370 पर रंग बदल बदलकर देश को कोसने का काम किया हैै। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस में भी व्यवस्था परिवर्तन हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिहं हुडड धारा 370 पर अपनी राय स्पष्टï करें। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिहं हुड्डïा पार्टी के शीर्ष नेताओं से पूछकर बताऐं कि उन्होंने धारा 370 को क्यों नहीं हटाया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने देश के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में भाजपा द्वारा करवाऐं गए विकास को लोगों ने मान्यता दी है। वर्ष 2015 में प्राकृतिक आपदा के कारण किसानों की फसल बर्बाद हो गई थी। भाजपा की सरकार ने 1100 करोड़ रूपए किसानों को फसल का मुआवजा देने के लिए प्रदान किए। अकेले पलवल जिले में 200 करोड़ रूपए का मुआवजा प्रदान किया गया। भाजपा की सरकार ने किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए बाजारे का एमएसपी बढाने का काम किया। हरियाणा प्रदेश ऐसा प्रदेश है जहां बाजरे का एमएसपी गेहूं के एमएसपी से ज्यादा है। उन्होंने कहा कि किसान जीरो बजट की खेती करें। किसान फसल का अधिक उत्पादन लेने के लिए जैविक खाद का प्रयोग करें। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए टिकट मांगने वालों की हर विधानसभा में लंबी सूची है। पार्टी केवल उस व्यक्ति को टिकट देगी जो पार्टी के सिद्घांतों पर चलेगा। टिकट के वितरण को लेकर पार्टी हाईकमान से चर्चा की जा रही है। जल्द ही टिकटों की घोषणा कर दी जाएगी।इस मौके पर सीएम मनोहर लाल ने धारा 370 हटाने पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ गिरगटी लोग इस देश के अंदर हैं जो गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं। कांग्रेस के नेता सारी उम्र 370 के फेवर में बोलते रहे उसे लगाये रखने के लिये लगातार लगे रहे और अब गिरगिट की तरह रंग बदलकर 370 धारा हटाने पर कहते हैं हां ठीक हुआ हम भी चाहते हैं कि 370 हट जाये ये हुड्डा जैसे लोग मौसमी देशभक्त हैं। वो इस लिये कर रहे थे क्योंकी कांग्रेस में दाल नहीं गल रही थी तो एक विद्रोह का स्वर कांग्रेस में डालने के लिये एक मौका देख रहे थे कि सब देशभक्त की भावना में बह रहा है उन्होने भी सोचा कि हम भी बहती गंगा में हाथ धो लेते हैं 370 हटाने का समर्थन कर लेते हैं। अपनी पार्टी पर उन्होने दबाव बनाया और सत्ता परिवर्तन करके सत्ता में अपनी और मजबूत पकड़ बनाकर वहां के लीडर बनकर आ गये। वहां लीडरशिप का परिवर्तन हुआ आज उन्हे बताना चाहिये कि वो 370 हटाने के फेवर में हैं या धारा 370 रखने के फेवर में हैं अपनी पार्टी से इस बारे में हां तो करायें। क्योंकी हुड्डा अब उस पार्टी के नेता हो गये हैं वहां से आपको मान्यता मिल गई है। जब आप मान्यता प्राप्त नेता हो गये हैं तो अपने केंद्र के नेताओं से कहें कि वो बोलें तो सही कि 370 हटाया तो ठीक किया कि नहीं । आज उन्हे शांप क्यों सूंघ गया है। अब क्यों नहीं बोलते 370 के ऊपर ये रंग बदलने वाले लोग कल कुछ और बोलते थे आज कुछ और बोलते हैं। ये रंग बदलने वाले नेता देश के साथ खिलवाड़ करेंगे इस बात का ध्यान में आपको दिलाना चाहता हूं।


स्पीच : मनोहर लाल मुख्यमंत्री हरियाणा फाइल नं 3,4,5
Conclusion:hr_pal_01_cm_haryana_vis_byt_hrc10002
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.