पलवलः हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घंटी बज चुकी है और सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने स्तर पर चुनाव प्रचार शुरू भी कर दिए हैं. इसी बीच राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप का खेल भी शुरू हो गया है. कांग्रेस के बाद अब बीजेपी ने भी कांग्रेसियों पर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भूपेंद्र हुड्डा से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर सवाल किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हुड्डा जम्मू कश्मीर पर लिए गए सरकार के फैसले पर अपनी राय स्पष्ट करें.
370 पर हुड्डा को घेरा
सीएम मनोहर लाल ने अनुच्छेद 370 हटाने पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ गिरगटी लोग इस देश के अंदर हैं जो गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं. मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा कुछ दिनों पहले तक पार्टी लाइन से हटकर 370 हटाने का समर्थन करते थे, लेकिन आज जब वे पार्टी के सीएलपी लीडर हैं तो उनकी बोलती बंद है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाकर पीएम नरेंद्र मोदी ने 70 सालों का काम 70 दिन में पूरा कर दिया. उन्होंने कहा कि इस मामले में हुड्डा अपनी एक स्पष्ट राय दें.
'हुड्डा है मौसमी देशभक्त'
सीएम ने कहा कि कांग्रस के सीएलपी लीडर भूपेंद्र हुड्डा पार्टी के शीर्ष नेताओं से पूछकर बताऐं कि उन्होंने अनुच्छेद 370 को क्यों नहीं हटाया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने देश के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि हुड्डा जैसे लोग मौसमी देशभक्त होते हैं. सीएम ने कहा कि जम्मू एंड कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 ए को हटाने के फैसले के बाद से देश में एक भी आतंकवादी घटनाऐं नहीं हुई है.
पलवल में मौजूद थे सीएम
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 28 सितंबर शनिवार को पलवल में मौजूद थे. यहां उन्होंने बहीन स्थित दादा कान्हा गौशाला में आयोजित किसान सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस दौरान सीएम ने किसानों को एक बड़ा वादा किया. सीएम ने किसानों का फसली लोन डबल करने का वादा किया है. इस अवसर पर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ेंः विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, शुरू किया 'पहले रिपोर्ट फिर वोट' अभियान