ETV Bharat / state

ट्रेन के सामने कूद कर एक शख्स ने की आत्महत्या, पत्नी पर लगे गंभीर आरोप

author img

By

Published : Jan 22, 2020, 7:42 PM IST

पलवल में एक शख्स ने ट्रेन के सामने कूद कर अपनी जान दे दी. वहीं इस मामले में अजीबो-गरीब मोड तब आया जब मृतक की मां ने अपनी ही बहू पर गंभीर आरोप लगाए और अपने बेटे की मौत का जिम्मेदार बताया, पढ़ें पूरी खबर.

man-suicide-on-train-track-in-palwal
ट्रेन के सामने कूद कर एक शख्स ने की आत्महत्या

पलवल: जीआरपी थाना अंर्तगत असावटी फाटक के नजदीक एक 27 वर्षीय युवक ने तेज रफ़्तार ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मामले में मृतक की माँ की शिकायत पर उसकी पत्नी व साले के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया है.

मृतक की हुई शिनाख्त
जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर राजेंद्र ने बताया कि पुलिस को सोमवार की रात को करीब साढ़े 8 बजे सूचना मिली कि असावटी फाटक के नजदीक एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने मृतक के पास से कुछ कागजात बरामद किए. जिनमें उसका आधार कार्ड व मोबाइल फोन था. जिसके आधार पर उसकी पहचान की गई.

घटना के बारे में जांच अधिकारी ने दी जानकारी, देखिए वीडियो

मृतक की मां ने बहू पर लगाए गंभीर आरोप
मृतक की पहचान फरीदाबाद के गांव डीग निवासी सतीश के तौर पर की गई. पहचान होने के बाद पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी. मृतक की मां रमेश देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके बेटे की शादी यूपी के जिला अलीगढ़ से रानी देवी नामक युवती से एक साल पहले हुई थी. करीब 3-4 दिनों से पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर अनबन चली हुई थी.

ये भी पढ़ेंः- फरीदाबाद: भारतीय जनता मजदूर सेल ने की प्रेस वार्ता, मजदूरों के मुद्दों को उठाने का फैसला

'मारपीट से आहत होकर की आत्महत्या'
आरोप है कि उसकी पत्नी ने माइके से सोमवार की सुबह अपने भाई सुधीर को बुला लिया और दोनों ने मिलकर उसके बेटे के साथ मारपीट की. इसी बात से आहत होकर उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर मंगलवार की दोपहर को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया.

पलवल: जीआरपी थाना अंर्तगत असावटी फाटक के नजदीक एक 27 वर्षीय युवक ने तेज रफ़्तार ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मामले में मृतक की माँ की शिकायत पर उसकी पत्नी व साले के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया है.

मृतक की हुई शिनाख्त
जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर राजेंद्र ने बताया कि पुलिस को सोमवार की रात को करीब साढ़े 8 बजे सूचना मिली कि असावटी फाटक के नजदीक एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने मृतक के पास से कुछ कागजात बरामद किए. जिनमें उसका आधार कार्ड व मोबाइल फोन था. जिसके आधार पर उसकी पहचान की गई.

घटना के बारे में जांच अधिकारी ने दी जानकारी, देखिए वीडियो

मृतक की मां ने बहू पर लगाए गंभीर आरोप
मृतक की पहचान फरीदाबाद के गांव डीग निवासी सतीश के तौर पर की गई. पहचान होने के बाद पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी. मृतक की मां रमेश देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके बेटे की शादी यूपी के जिला अलीगढ़ से रानी देवी नामक युवती से एक साल पहले हुई थी. करीब 3-4 दिनों से पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर अनबन चली हुई थी.

ये भी पढ़ेंः- फरीदाबाद: भारतीय जनता मजदूर सेल ने की प्रेस वार्ता, मजदूरों के मुद्दों को उठाने का फैसला

'मारपीट से आहत होकर की आत्महत्या'
आरोप है कि उसकी पत्नी ने माइके से सोमवार की सुबह अपने भाई सुधीर को बुला लिया और दोनों ने मिलकर उसके बेटे के साथ मारपीट की. इसी बात से आहत होकर उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर मंगलवार की दोपहर को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया.

Intro:एंकर :- पलवल, जीआरपी थाना अंर्तगत असावटी फाटक के नजदीक एक 27 वर्षीय युवक ने तेज रफ़्तार ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले में मृतक की माँ की शिकायत पर उसकी पत्नी व साले के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया है।Body:
वीओ :- जाँच अधिकारी सब इंस्पेक्टर राजेंद्र ने बताया कि पुलिस को सोमवार की रात को करीब साढ़े 8 बजे सूचना मिली कि असावटी फाटक के नजदीक एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने मृतक के पास से कुछ कागजात बरामद किए। जिनमें उसका आधार कार्ड व मोबाइल फोन था। जिसके आधार पर उसकी पहचान की गई। मृतक की पहचान फरीदाबाद के गांव डीग निवासी सतीश के तौर पर की गई। पहचान होने के बाद पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पहुंची मृतक की मां रमेश देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके बेटे की शादी यूपी के जिला अलीगढ़ से रानी देवी नामक युवती से एक साल पहले हुई थी। अब करीब 3-4 दिनों से पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर अनबन चली हुई थी। उसकी पत्नी ने माईके से सोमवार की सुबह अपने भाई सुधीर को बुला लिया और दोनों ने मिलकर उसके बेटे के साथ मारपीट की। इसी बात से आहत होकर उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर मंगलवार की दोपहर को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया।

बाईट :- जाँच अधिकारी सब इंस्पेक्टर राजेंद्र फाइल न. 2 Conclusion: पलवल- सावटी फाटक के नजदीक एक 27 वर्षीय युवक ने तेज रफ़्तार ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने मृतक की माँ की शिकायत पर उसकी पत्नी व साले के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।
मृतक की पहचान फरीदाबाद के गांव डीग निवासी सतीश के तौर पर की गई।
अब करीब 3-4 दिनों से पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर अनबन चली हुई थी।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.