पलवल: जीआरपी थाना अंर्तगत असावटी फाटक के नजदीक एक 27 वर्षीय युवक ने तेज रफ़्तार ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मामले में मृतक की माँ की शिकायत पर उसकी पत्नी व साले के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया है.
मृतक की हुई शिनाख्त
जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर राजेंद्र ने बताया कि पुलिस को सोमवार की रात को करीब साढ़े 8 बजे सूचना मिली कि असावटी फाटक के नजदीक एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने मृतक के पास से कुछ कागजात बरामद किए. जिनमें उसका आधार कार्ड व मोबाइल फोन था. जिसके आधार पर उसकी पहचान की गई.
मृतक की मां ने बहू पर लगाए गंभीर आरोप
मृतक की पहचान फरीदाबाद के गांव डीग निवासी सतीश के तौर पर की गई. पहचान होने के बाद पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी. मृतक की मां रमेश देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके बेटे की शादी यूपी के जिला अलीगढ़ से रानी देवी नामक युवती से एक साल पहले हुई थी. करीब 3-4 दिनों से पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर अनबन चली हुई थी.
ये भी पढ़ेंः- फरीदाबाद: भारतीय जनता मजदूर सेल ने की प्रेस वार्ता, मजदूरों के मुद्दों को उठाने का फैसला
'मारपीट से आहत होकर की आत्महत्या'
आरोप है कि उसकी पत्नी ने माइके से सोमवार की सुबह अपने भाई सुधीर को बुला लिया और दोनों ने मिलकर उसके बेटे के साथ मारपीट की. इसी बात से आहत होकर उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर मंगलवार की दोपहर को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया.