पलवल: जिले के गांव भिडूकी में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्या को लेकर सोमवार को मृतक के परिजनों ने होडल हसनपुर मार्ग पर शव को रखकर जाम लगा दिया. परिजनों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर ये जाम लगाया. जाम की सूचना मिलते ही होडल डीएसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को आश्वासन देने के बाद जाम खुलवाया.
एक सप्ताह में गोली मारने की तीसरी वारदात
पलवल में एक सप्ताह के अंदर गोली चलने का ये तीसरा मामला है. जिले में आए दिन आपराधिक वारदातें बढ़ती जा रही हैं. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार भी कर रही है, लेकिन उसके बाद भी जिले में इस तरह घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं.
गौरतलब है कि दो दिन पहले बदमाश पलवल के वीआईपी हुडा सेक्टर -2 में एक युवक को दिनदहाड़े गोली मारकर फरार हो गए थे. अभी तक पुलिस उन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई. फिर जिले के गांव भिडूकी में बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.
10 लोगों पर है हत्या का आरोप
गांव भिडूकी में बीती शाम मोहित नामक युवक को लगभग 10 लोगों ने मिलकर गोली मारी. उसके बाद आरोपियों ने युवक को जमकर पीटा और मोहित को लहुलुहान करके गांव के चौराहे पर फेंककर फरार हो गए.
सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी और उसको उपचार के लिए निजी अस्पताल में भेजा गया था जहां उसकी मौत हो गई थी. वहीं मोहित के गुस्साए परिजनों ने शव को होडल हसनपुर सड़क मार्ग पर रख कर जाम लगा दिया और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग करने लगे.
जाम की सूचना मिलते ही होडल डीएसपी दिनेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. डीएसपी ने मृतक के परिजनों को आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया तो उसके बाद मृतक के परिजनों ने जाम को खोला. ये जाम लगभग 3 घंटे तक लगा रहा जिसकी वजह से आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी.
आपसी रंजिश के चलते की गई हत्या
मृतक के भाई दीपक ने बताया कि उसका भाई मोहित रिश्तेदारी में गया हुआ था. गांव के करीब 10 लोगों ने पहले उसे अगवा किया फिर उसे बड़ी बेरहमी से तलवार व चाकूओं से गोदकर और उसके बाद गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.
वहीं होडल डीएसपी ने बताया कि हत्या को लेकर 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मोहित के परिवार की गांव के ही महेंद्र, जिले व गंगाराम के परिवार से पुरानी रंजिश चली आ रही थी. मृतक मोहित के खिलाफ करीब 6 दिन पहले इसी रंजिश के चलते 307 का मुकदमा दर्ज हुआ था. वहीं अब दूसरी पार्टी के लोगों ने बदले की भावना से मोहित की हत्या कर दी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में खाप पंचायत का फैसला, 1 मार्च से 100 रुपये लीटर बिकेगा दूध, लगाए 6 नए टैक्स