पलवल: जिले में बैंक के बाहर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. बैंक में आने वाले ग्राहक सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं. लोग झुंड़ बनाकर गेट पर खड़े रहते हैं. लाइनों में भी खड़े हुए लोग एक दूसरे के पास-पास खड़े होते हैं. पुराना जीटी रोड पर स्थित एसबीआई बैंक के बाहर बैंक के ग्राहकों की भारी लगी मिली.
लोगों ने कहा कि वो कई घंटों से खड़े हुए हैं और धूप भी ज्यादा है. उनके लिए कोई सुविधा नहीं है. लोगों ने कहा कि रोजाना इसी तरह की भीड़ रहती है और कहीं पर भी सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन नहीं किया जा रहा है. महिलाओं ने भी कहा कि वो भी बहुत परेशान हैं क्योंकि इस भीड़ में कोई कोरोना पाजेटिव मरीज आ गया तो बुरा हाल हो जाएगा.
बैंक के बाहर व्यवस्था बनाना प्रशासन का काम- बैंक मैनेजर
बैंक मैनेजर प्रदीप कुमार झा ने बताया कि बैंक की तरफ से उन्होंने सैनिटाइजर और पानी की सुविधा कर रखी है. अंदर एक-एक करके बुलाया जाता है. बैंक के अंदर लॉकडाउन का और सोशल डिस्टेंस का पूरा पालन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बाहर की व्यवस्था करना प्रसाशन का काम है.
ये भी पढ़ें- 'हरियाणा के किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगा आत्मनिर्भर भारत पैकेज'