पलवल: हरियाणा के पलवल में बीते पांच दिनों से तेंदुए की दहशत बनी (Leopard terror in Palwal) हुई है. बता दें कि होडल के भुलवाना गांव स्थित चमेली वन धाम मंदिर तेंदुए को पहली बार देखा गया था. हरियाणा वन विभाग बनी के जंगलों में तेंदुए को पकड़ने के लिए दो पिंजरे भी लगा दिए (Haryana Forest Department Alert) हैं. लेकिन अभी भी तेंदुआ पकड़ से बाहर है. वहीं बीते शुक्रवार की रात को भी बनी के अंदर तेंदुआ को घूमते हुए देखा था.
पलवल के भुलवाना गांव स्थित चमेली वन धाम मंदिर (jasmine van dham temple palwal) की बनी में 6 सितंबर की रात को तेंदुआ दिखाई देने के बाद अचानक गायब हो गया. शुक्रवार की रात को जब होडल एसडीएम मौके का निरीक्षण करने पहुंचे तो तेंदुआ उनकी गाड़ी के पास से होकर गुजरा. तेंदुआ का वीडियो भी बनाया गया. एसडीएम ने मौके पर ही वन विभाग की टीम को बुलाकर तेंदुआ को पकड़ने के आदेश दिए. जिसके बाद विभाग की ओर से तेंदुए को पकड़ने के लिए बनी में दो पिंजरे लगा दिए गए हैं. बनी में घने जंगल होने के कारण विभाग की टीम को तेंदुए को पकड़ने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं तेंदुए के कारण ग्रामीणों में अभी भी दहशत का माहौल बना हुआ है. ग्रामीण प्रशासन से जल्द तेंदुआ की पकड़ने की गुहार लगा रहे हैं. वहीं जिला प्रशासन ग्रामीणों से लगातार सावधानी बरतने की अपील रहा है.
यह भी पढ़ें- पलवल में वन धाम के जंगल में तेंदुआ दिखने से दहशत, ग्रामीणों को सावधान रहने की सलाह