पलवल: 22 साल के युवक का कार में अपहरण कर नकदी को लूटने वाले चौथे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि तीन आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पुलिस ने गिरफ्तार चौथे आरोपी के कब्जे से 11 सौ रुपये की नकदी को बरामद कर रविवार को अदालत में पेश किया, जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
जांच में जुटी पुलिस
मीडिया से बात करते हुए पलवल शहर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि दिल्ली के लक्ष्मी विहार प्रेम नगर निवासी विपिन ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 31 अक्टूबर को उसकी मौसी का लडका नीरज, दोस्त अभिषेक और प्रिंस कार में सवार होकर वृंदावन के लिए जा रहे थे. जब पलवल पहुंचे तो प्रिंस ने कहा कि तुम्हें नया सामान (हथियार) दिलवाता हूं. जिस पर प्रिंस विपिन और अभिषेक को हुडा चौक के समीप स्थित ढाबे पर भोजन करने बैठा दिया. जिसके बाद एक कार आई, जिसमें प्रिंस और नीरज बैठकर दिल्ली की तरफ चले गए.
पुलिस ने गठित की टीम
कुछ देर बाद प्रिंस का पीड़ित के पास फोन आया कि कार सवार लोग उसे पृथला-दूधौला मार्ग पर स्थित स्टील कंपनी के पास छोड़ गए है और नीरज को विराट उर्फ अमित और उसके साथी कहीं गुप्त स्थान पर ले गए. नीरज के पास लगभग एक लाख रुपये थे. पीड़ित ने मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी. पुलिस ने तुरंत सतर्कता बरतते हुए टीमों का गठन किया जिसमें सीआईए टीम की भी मदद ली गई.
ये भी पढ़ें:- पर्यावरण को बचाने के लिए आगे आया रेलवे विभाग, सोनीपत में रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ बनाई नर्सरी
जब चारों तरफ से घेराबंदी की गई तो अपहरणकर्ता नीरज से लूटपाट कर कहीं सुनसान जगह पर छोड़कर फरार हो गए. नीरज घबराया हुआ था. जैसे-तैसे अपने परिजनों के पास पहुंचा. पुलिस ने पीडि़त की शिकायत और कार की पहचान करते हुए तीन युवकों को पृथला के पास काबू किया जो कहीं बाहर जाने की फिराक में थे.
पुलिस ने बरामद किए हथियार
पूछताछ में युवकों ने अपहरण करने की बात कबूली और अन्य आरोपियों अपने गांव पृथला निवासी संजू उर्फ संजय, श्याम उर्फ श्यामू, सन्नी उर्फ योगेश बताया तथा अपने एक फरार साथी का नाम लक्ष्य बताया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक देशी कट्टा, वारदात में प्रयोग कार और छह कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है.
न्यायिक हिरासत में आरोपी लक्ष्य
इसी मामले की गहन जांच करते हुए शनिवार शाम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि इसी मामले का फरार चौथा आरोपी लक्ष्य निवासी पृथला आगरा चौक के समीप मौजूद जो कहीं बाहर जाने की फिराक में है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर दबिश दी और आरोपी लक्ष्य को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी लक्ष्य के कब्जे से 11 सौ रुपये की नकदी को बरामद कर उसे अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.