पलवल: बल्लभगढ़ में बीकॉम फाइनल ईयर की छात्रा निकिता की गोली मारकर हत्या मामले का विरोध अब हर जगह हो रहा है. निकिता को इंसाफ दिलाने के लिए देश के कोने-कोने से लोग आवाज उठा रहे हैं.
निकिता हत्याकांड को लेकर करणी सेना ने हथीन में विरोध प्रदर्शन कर नूंह से कांग्रेसी विधायक आफताब अहमद का पुतला फूंका. इस दौरान करणी सेना ने कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर दोषियों को फांसी दिए जाने की मांग की.
करणी सेना के अध्यक्ष संजय राणा ने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रदेश में कानून व्यवस्था लचर हो चुकी है. अपराधी खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि हत्या का जो मुख्य आरोपी है वो कांग्रेसी विधायक आफताब अहमद का भतीजा है. इसलिए विधायक आफताब अहमद को धारा 120बी के तहत आरोपी घोषित कर गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
उन्होंने कहा की निकिता के परिवार को आरोपियों से जान का खतरा है. इसीलिए वह परिवार सुरक्षा की गुहार लगा रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक निकिता के आरोपियों को मौत नहीं मिलेगी और निकिता को इंसाफ नहीं मिलेगा. तब तक वह चुप नहीं बैठेंगे.
निकिता की गोली मारकर हत्या हुई थी
गौरतलब है कि बीते सोमवार को छात्रा निकिता तोमर जब पेपर देकर घर जा रही थी तब आरोपी तौसीफ ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. आरोपी ने पहले छात्रा को कार में खींचने का प्रयास किया, और फिर असफल रहने पर गोली मार दी जिससे छात्रा की मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को आरोपी तौसीफ और उसके साथी रेहान को गिरफ्तार कर लिया था. इस पूरी वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी.
जानकारी के मुताबिक आरोपी तौसीफ का परिवार काफी दबंग है. तौसीफ नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद का चचेरा भाई है. आफताब अहमद कांग्रेस सरकार में मंत्री भी रहे चुके हैं.वहीं कांग्रेस विधायक आफताब अहमद के पिता खुर्शीद अहमद हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री रह चुके हैं. आरोपी तौसीफ के दादा पूर्व विधायक कबीर अहमद हैं. वहीं तौसीफ का सगा चाचा जावेद अहमद है. इस बार सोहना विधानसभा से बसपा की टिकट पर चुनाव लड़े लेकिन हार गए.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद: निकिता के दोषियों को फांसी देने की मांग को लेकर NSUI का प्रदर्शन