पलवल: 25 सितंबर को कैथल में इनेलो द्वारा आयोजित की जा रही ताऊ देवीवाल की जयंती का न्योता देने अभय चौटाला पलवल पहुंचे. जहां उन्होंने जेजेपी सहित दूसरे दलों से आए नेताओं को पार्टी में शामिल किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ताऊ देवीलाल की पुण्यतिथि में हर विधासभा से 300 -300 वाहन लोगों को लेकर जायेंगे. उस दिन इनेलो अपना शक्ति प्रदर्शन करेगी ताकि उन लोगों को जबाव मिल सके जो लोग कहते हैं कि अब इनेलो कमजोर हो चुकी है.
जेजेपी पर अभय चौटाला ने ली चुटकी
वहीं इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने जेजेपी की टिकटों की घोषणा पर चुटकी लेते हुए कहा कि श्राद्ध में कोई काम शुभ नहीं होता वो अपने प्रत्याशियों की घोषणा नवरात्रों के दौरान करेंगे.
- ये भी पढ़ें: चौटाला परिवार को एक करने पर बोले दिग्विजय, पहले चौधरी रणजीत सिंह और देवीलाल के समर्थकों को एक करें खापें
जेजेपी, इनेलो चुनावी मैदान में ठोंक रहे ताल
पूर्व उप प्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल की जयंती के बहाने हरियाणा में इनेलो और जजपा शक्ति प्रदर्शन करेंगे. इनेलो जहां इसके जरिए एक बार फिर अपनी ताकत दिखाएगी, वहीं जजपा भी ताऊ के जन्मदिन पर सियासी दम दिखाने की कोशिश करेगी. दोनों दलों ने 25 और 22 सितंबर को बड़ी रैली करने का निर्णय लिया है. बता दें कि ताऊ देवी लाल का कुनबा टूटने के बाद ही इनेलो से अलग होकर जेजेपी का उदय हुआ. इनेलो की कमान ताऊ के छोटे पोते अभय चौटाला के हाथ में है, तो जेजेपी की कमान अजय चौटाला के साथ उनके दोनों बेटे संभाले हुए हैं.
चौटाला परिवार को एक करने की मुहिम
पहले ये संभावनाए जताई जा रही थी जेजेपी और इनेलो का विलय होगा. लेकिन उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करते ही जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने ये साफ कर दिया कि इन दोनों पार्टियों का विलय नहीं होगा. पिछले कुछ दिनों से खाप पंचायतों ने दोनों पार्टियों को एक करने के लिए मुहिम शुरू की थी. लेकिन जेजेपी अलग रास्ते पर चलेगी. दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि चौटाला परिवार एक है, पर पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ेगी.